आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत हो चुकी है. 13 अप्रैल को गणेश पूजन के बाद मेहंदी सेरेमनी है. यानी आज आलिया के हाथों में रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी रच जाएगी. आलिया की मेहंदी लगने के बाद फोटोज आने में थोड़ा समय भी लगेगा, पर उनके अलावा बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज के मेहंदी लुक देख ही सकते हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, सभी ने अपनी मेहंदी लगे हाथ खुशी से फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर की थीं. आइए देखें तस्वीरें.
यामी गौतम
यामी गौतम की शादी पिछले साल डायरेक्टर आदित्य धर से हुई है. कपल ने हिमाचल प्रदेश में यामी के होमटाउन में सात फेरे लिए. उनकी मेहंदी सेरेमनी भी यहीं हुई जिसकी तस्वीरें शानदार थी. यामी ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की थी. मेहंदी के लिए उन्होंने नारंगी रंग का सलवार सूट और पुश्तैनी गहने पहने थे. उनकी मेहंदी सिंपल लेकिन एक्ट्रेस की तरह ही खूबसूरत लग रही थी.
सोनम कपूर
सोनम कपूर और आनंद आहूजा जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं. कपल ने मई 2018 में शादी की थी. सोनम की शादी काफी सुर्खियों में थी. एक्ट्रेस के सभी वेडिंग फेस्टिविटीज मुंबई स्थित उनके बंगले पर हुई थी.रिपोटर्स थीं कि सोनम अपनी मेहंदी में हाथी और कमल के फूल के डिजाइन चाहती थीं.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की ब्राइडल मेहंदी ने ट्रेंड सेट कर दिया था. उनकी मेहंदी के चर्चे बॉलीवुड गलियारों में हर जगह थी. सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने उनके हाथों में हीना का रंग चढ़ाया था. शिल्पा की मेहंदी में एक्ट्रेस के मन मुताबिक माता लक्ष्मी और कमल के फूल का पैटर्न बनाया गया था.
करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर की शादी भले ही टूट गई हो, पर उनकी मेहंदी सेरेमनी का रंग आज भी गहरा है. करिश्मा की शादी कपूर खानदान की सबसे पॉपुलर वेडिंग फेस्टिविटीज में से एक है. ऐसे में उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें और वीडियोज भी खूब वायरल हुए थे. मेहंदी सेरेमनी में करिश्मा मस्टर्ड कलर का लहंगा पहना था.
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ की मेहंदी बेहद खास थी. उनकी मेहंदी सोहत से तोहफे में मिली थी. विक्की कौशल का नाम कटरीना की मेहंदी में छिपा हुआ था. अपनी हथेली की अनामिका उंगली पर कटरीना ने विक्की का नाम सजाया था. सेरेमनी से जब मेहंदी फ्लॉन्ट करते विक्की और अपनी बहनों के साथ कटरीना की तस्वीरें सामने आई तो बस निगाहें टिकी ही रह गई.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में निक जोनस के साथ जोधपुर के उम्मेद भवन में ग्रैंड वेडिंग की थी. प्रियंका की मेहंदी, हल्दी संगीत सब कुछ कमाल का था. उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज तो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थी.
करीना कपूर खान
करीना की मेहंदी सेरेमनी ताज महल पैलेस होटल में रखी गई थी. सेरेमनी के लिए करीना गुलाबी साड़ी में नजर आईं थी. इस सेरेमनी में सैफ अली खान भी थे, जिन्हें कार में फॉर्मल कपड़ों में देखा गया था. मेहंदी से पहले कार में बैठे सेलेब्स की ये तस्वीरें तो आ गई, पर करीना के मेहंदी की फोटोज आज भी फैंस के सामने नहीं आ पाई है.
ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन की मेहंदी सेरेमनी यादगार थी. उन्होंने अपनी मेहंदी सेरेमनी पर पिंक लहंगा और फूलों के गहने पहने थे. ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी का हर लम्हा काफी खास था और इनकी फोटोज आज भी वायरल होती हैं.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में लैविश वेडिंग की थी. यहां उनकी मेहंदी सेरेमनी भी रखी गई थी. उन्होंने अपने प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज से हाथों में रची मेहंदी फ्लॉन्ट करते फोटोज शेयर की थीं. अनुष्का के साथ विराट ने भी हाथों में अनुष्का के नाम की मेहंदी लगाई थी. उन्होंने अपनी मिनिमल मेहंदी कैमरे पर फ्लॉन्ट भी की थी.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक कोमो में ड्रीम वेडिंग की थी. वे मेहंदी फंक्शन में सब्यसाची के पिंक शेड लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनकी मेहंदी सेरेमनी भी लाजवाब थी. दीपिका की मेहंदी में मोर, कमल के फूल बने हुए थे. रणबीर ने भी दीपिका के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगवाई थी.
Photos: Social Media