scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फ्लोरल प्रिंट साड़ी में Alia Bhatt के लुक पर फिदा हुए फैन्स, बोले- My Sunshine

आलिया भट्ट
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आजकल अपनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन्स में काफी व्यस्त चल रही हैं. इस फिल्म की हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें आलिया भट्ट दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को इंप्रेस करती नजर आएंगी. 

आलिया भट्ट
  • 2/8

सिर्फ यही नहीं, आलिया रियल लाइफ में भी अपने फैन्स को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. वह फिल्म का प्रमोशन एक अलग अंदाज में करती नजर आ रही हैं. आलिया हर रोज अपना एक नया लुक सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. 

आलिया भट्ट
  • 3/8

हाल ही में एक्ट्रेस ने व्हाइट बेस और फ्लोरल प्रिंट साड़ी में एक लुक शेयर किया, जिसके फैन्स कायल हो गए. शिफॉन की इस व्हाइट साड़ी पर पिंक कलर के फूल बने हुए हैं. 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 4/8

कोहनी तक का प्रिंटेड ब्लाउज पहना हुआ है. कानों में बड़े से झुमके पहने हैं. बालों में व्हाइट फूल लगाए हुए हैं. आलिया ने पोनीटेल बनाई है. हल्की ग्रीन कलर की बिंदी आलिया के लुक को कम्प्लीट कर रही है. 

आलिया भट्ट
  • 5/8

फैन्स को एक्ट्रेस का यह लुक भी काफी पसंद आया है. एक फैन ने लिखा, "आप मेरी सनशाइन हो." वहीं, एक और फैन ने लिखा, "बेहद खूबसूरत." ऐसा पहली बार नहीं है, जब आलिया भट्ट एथनिक लुक में लोगों का ध्यान खींचती दिखीं. 

आलिया भट्ट
  • 6/8

आलिया भट्ट कई बार साड़ी में क्लासी पिक्चर्स पोस्ट कर चुकी हैं. 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की पूरी टीम फिल्म का प्रमोशन जोरो-शोरों से कर रही है. आलिया भी अपने इंस्टाग्राम पर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लुक में कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. 

आलिया भट्ट
  • 7/8

व्हाइट साड़ी, लाल बिंदी लगाए गंगूबाई बनी आलिया का लुक फैंस को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी, जिसमें आलिया महिला डॉन की भूमिका निभाने वाली हैं. 

आलिया भट्ट
  • 8/8

फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे. देखना होगा कि बबली आलिया फैन्स को एक डॉन के रूप में पसंद आती हैं या नहीं. 

Advertisement
Advertisement