scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब सेलेब्स की प्राइवेसी में पैपराजी ने किया 'अटैक', लीक हुईं फोटोज, मचा बवाल

आलिया
  • 1/9

सेलेब्रिटी होने के लाख फायदे हैं तो कई नुकसान भी. हालिया उदाहरण आलिया भट्ट का ले लीजिए. कैसे लिविंग रूम में बैठी आलिया के घर में ताक झाक की गई. दो अनजान लोगों ने एक्ट्रेस की फोटो खींची और सर्कुलेट कर दी. आलिया ने इसे प्राइवेसी का हनन बताते हुए लिमिट में रहने की हिदायत दी है. एक्ट्रेस को कई सेलेब्स ने सपोर्ट किया है. इंडस्ट्री में स्टार्स की प्राइवेसी को लेकर डिबेट हो रही है. 

आलिया
  • 2/9

लेकिन ये पहला मामला नहीं है जब सितारों की लाइफ में ताका झाकी करने की कोशिश हुई हो. सेलेब्स की प्राइवेट फोटोज लीक के मामले कई बार देखे गए हैं. पैपराजी की इन हरकतों की कई स्टार्स ने निंदा की है. जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो फोटो लीक का शिकार हुए.
 

अनुष्का शर्मा
  • 3/9

अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामिका को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. उन्होंने आज तक बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है. एक बार जब कुछ फोटोग्राफर्स ने वामिका की पहली फोटो सोशल मीडिया पर लीक की, तो कपल बहुत भड़का. इसके बाद से वामिका की फोटो पब्लिक करने से पैपराजी बचते हैं. मगर कुछ हैं जो आज भी नहीं माने और वामिका की फोटो पोस्ट करते रहते हैं. अनुष्का ने आलिया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपना इंसीडेंट भी शेयर किया.

Advertisement
जाह्नवी कपूर
  • 4/9

जाह्नवी कपूर
फिटनेस फ्रीक जाह्नवी कपूर के जिम लुक्स वायरल रहते हैं. कई दफा एक्ट्रेस के जिम वीडियोज लीक हुए हैं. आलिया के सपोर्ट में बोलते हुए जाह्नवी ने अपना वाकया भी शेयर किया. एक्ट्रेस ने पैपराजी पर भड़कते हुए कहा कि उनकी इजाजत के बिना कई बार उनकी फोटोज क्लिक हुईं. जिम के अंदर ताक झाक की जाती है. ग्लास डोर से सीक्रेटली वर्कआउट की तस्वीरें क्लिक की जाती हैं.

कटरीना कैफ-रणबीर कपूर
  • 5/9

कटरीना कैफ-रणबीर कपूर
सालों पहले कटरीना कैफ की वेकेशन पर रणबीर संग चिल करते हुए बिकिनी फोटोज लीक हुई थीं. तस्वीरों में कटरीना रेड एंड व्हाइट बिकिनी में दिखीं. रणबीर शॉर्ट्स में थे. उस वक्त रणबीर-कटरीना ने अपने रिलेशन को कंफर्म नहीं किया था. बाद में मीडिया से बातचीत में कटरीना फोटोज लीक होने पर भड़की थीं. उन्होंने कहा था- मीडिया की इस हरकत से वे काफी अपसेट हैं.

मडोना-शॉन पेन
  • 6/9

मडोना-शॉन पेन
मडोना-शॉन पेन की शादी 1985 में हुई थी. दोनों की सीक्रेट वेडिंग की एक झलक पाने के लिए पैपराजी ने हद पार कर दी थी. उनके वेडिंग वेन्यू के ऊपर हेलीकॉप्टर चक्कर काट रहे थे. हेलीकॉप्टर की आवाज के चलते शादी के वचन लेते वक्त वे एक दूसरे को सुन नहीं पा रहे थे. मडोना इससे काफी परेशान हुई और पैपराजी को भागने के लिए कहने लगीं. 

ब्रिटनी स्पीयर्स 
  • 7/9

ब्रिटनी स्पीयर्स 
ब्रिटनी स्पीयर्स को भी पैपराजी ने काफी परेशान किया था. जब सिंगर दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं और अपने बच्चे को लेकर आ रही थी, तब 300 पैपराजी ने सिंगर का पीछा किया था.

सोफी टर्नर
  • 8/9

सोफी टर्नर
सोफी टर्नर के पहले बच्चे की तस्वीर क्लिक करने के लिए पैपराजी ने हर संभव कोशिश की थी. सोफी ने इस हॉरिबल एक्सपीरियंस को साझा करते हुए बताया था कैसे अधेड़ उम्र का पैपराजी उनकी बेटी की फोटो के लिए उन्हें स्टॉक करता है.

एमा वॉटसन
  • 9/9

एमा वॉटसन
एमा वॉटसन के 18वें बर्थडे पर पैपराजी ने बड़ा तमाशा किया था. एमा की तस्वीरें लेने के लिए फोटोग्राफर्स जमीन पर लेट गए थे. इस वाकये ने काफी तूल पकड़ा था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement