इन दिनों आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें आलिया भट्ट दमदार परफॉर्मेंस से लोगों को इम्प्रेस करती दिखीं.
अपनी किसी भी फिल्म रिलीज से पहले आलिया उसके प्रमोशन में किसी तरह की कमी नहीं रखती हैं. यही चीज 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के साथ भी है. ट्रेलर रिलीज के दौरान आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर ट्रेडिशनल लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों में आलिया भट्ट आइवरी-येलो रेशम ऑर्गेंजा साड़ी पहने दिख रही हैं, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. आलिया की साड़ी पर पीले रंग के धागों से प्यारी सी एंब्राइड्री भी की गई है, जिससे साड़ी काफी ग्रेसफुल लग रही है.
खूबसूरत साड़ी के साथ आलिया ने काजल, मैट लिपस्टिक, बिंदी और लाइट मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया है. वहीं हेयरस्टाइल में आलिया मेसी बन बनाये हुए दिखीं.
कजरारे नैनों के साथ आलिया के सिल्वर झुमकों ने सबका ध्यान खींचा. परफेक्ट आउटफिट के साथ आलिया ने एकदम परफेक्ट झुमके कैरी किये हुए थे, जिनमें उनका लुक काफी स्टाइलिश लगा.
तस्वीरों में आलिया हाथों में व्हाइट गुलाब भी लिये दिख रही हैं. सफेद गुलाब शांति का प्रतीक है. कहीं आलिया ये तो नहीं कहना चाहती हैं कि काम इतनी शांति से करो कि कामयाबी शोर मचा दे. वैसे जो भी हो, लेकिन ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आलिया कम उम्र में अपनी कामयाबी से न्यू कमर्स के लिये एक मिसाल बन गई हैं.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब आलिया भट्ट एथनिक लुक में लोगों का ध्यान खींचती दिखीं. आलिया भट्ट कई बार साड़ी में क्लासी पिक्चर्स पोस्ट कर चुकी हैं. अंत में इतना ही कहेंगे कि ईस्ट और वेस्ट आलिया का एथनिक लुक है बेस्ट.