बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट के अगर आप फैन हैं तो यकीनन आज आपकी खुशी का ठिकाना नहीं होगा. प्रेग्नेंसी की खबर शेयर कर आलिया भट्ट ने फैंस को सबसे बड़ी ट्रीट दी है. कपूर खानदान का चिराग आने वाला है. शादी के करीबन 3 महीने बाद आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. इस खुशी के मौके पर क्यों ना आपको एक बार फिर से उन यादगार पलों के दीदार कराए जाएं.
तो फिर देर किस बात की है... आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की मेमोरेबल तस्वीरों से उनके प्रेग्नेंसी तक के ड्रीमी सफर को रीकॉल करते हैं. आलिया और रणबीर की ये वेडिंग फोटोज आपको उस हसीन सफर परले जाएंगी, जहां प्यार, खुशियों और सेलिब्रेशन के सिवा आपको कुछ और नजर नहीं आएगा.
ये तस्वीर रणबीर और आलिया के मेहंदी फंक्शन की है. मेहंदी में रणबीर ने जमकर डांस किया था. होने वाली पत्नी आलिया भट्ट को सरप्राइज भी दिया. रणबीर और आलिया के लिए ये दिन काफी स्पेशल था क्योंकि वे जन्मों जन्मांतर के साथी बनने वाले थे.
मेहंदी फंक्शन में कपल का रोमांस भी देखने को मिला था. रणबीर और आलिया की मेहंदी के फंक्शन में परिवार के लोग और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. सेलिब्रेशन से भरपूर कपल की मेहंदी की तस्वीरें देख किसी का भी दिल खुश हो जाए.
रणबीर की मेहंदी में उनका परिवार भी खुशी से झूमा था. रणबीर की शादी को लेकर उनकी मां नीतू कपूर कितनी खुश थीं, इसका अंदाजा आपको इस तस्वीर को देख मिल जाएगा. रणबीर और आलिया की मेहंदी में लेडीज गैंग ने खूब धमाल मचाया था.
मेहंदी के ग्रैंड सेलिब्रेशन के बाद दिन आया शादी का. 14 अप्रैल वो खूबसूरत दिन था जब बॉलीवुड का ये पावर कपल शादी के बंधन में बंधा. रणबीर और आलिया ने परिवारवालों की मौजूदगी में शादी की. कपूर और भट्ट परिवार के अलावा करीबी रिश्तेदार और दोस्त भी शादी का हिस्सा रहे.
शादी वास्तु बंगले में हुई थी. सभी को रणबीर और आलिया की वेडिंग फोटोज का इंतजार था. शादी की सभी रस्मों को निभाने के बाद रणबीर और आलिया ने मीडिया के सामने आकर पोज दिए. सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज वायरल होने लगीं. शादी के जोड़े में आलिया स्टनिंग लगीं. उनके ब्राइडल लुक की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है.
शादी के बाद कपल ने छोटी सी पार्टी रखी. जहां करीबी लोग ही मौजूद रहे. आलिया रेड कलर के सूट में नजर आईं. रणबीर कपूर संग उनकी ये पोस्ट वेडिंग फोटो वायरल हुई थी.
14 अप्रैल को शादी के बाद 16 तारीख को कपल ने रिसेप्शन पार्टी रखी थी. जिसमें बॉलीवुड हस्तियां नजर आई थीं. शाहरुख खान, गौरी खान, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर समेत कई सितारे पार्टी में पहुंचे थे.
अब देखिए शादी के सेलिब्रेशन को 3 महीने बाद कपल ने एक बार फिर फैंस को सेलिब्रेशन का मौका दे दिया है. रणबीर कपूर और आलिया पेरेंट्स बनने वाले हैं. आलिया ने हॉस्पिटल के बेड से अपनी फोटो शेयर की है जिसमें उनकी सोनोग्राफी चल रही है. वाकई में आलिया ने ये गुडन्यूज शेयर कर सभी को खुश होने का बढ़िया मौका दिया है.
Photos: Alia Bhatt instagram