scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Gangubai Kathiawadi की स्टोरी सुनने के बाद भंसाली के ऑफिस से भाग गई थीं Alia Bhatt

आलिया भट्ट
  • 1/9

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का इंतजार लंबे समय से हो रहा है. फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट को जबरदस्त काम करते हुए देखा गया था. फिल्म के गानों को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' का प्रीमियर होना है. अब फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के बारे में बात की है.

 

आलिया भट्ट
  • 2/9

संजय लीला भंसाली ने बताया कि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की स्टोरी पहली बार सुनने के बाद आलिया भट्ट का रिएक्शन कैसा था. अपने नए इंटरव्यू में भंसाली ने बताया कि आलिया फिल्म की स्टोरी को सुनने के बाद उनके ऑफिस से अपना बैग लेकर भाग गई थीं. भंसाली ने यह भी कहा कि उन्होंने भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ प्रेरणा सिंह से कहा था कि उन्हें नई एक्ट्रेस ढूंढनी पड़ेगी.

आलिया भट्ट
  • 3/9

जूम के साथ इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली ने आलिया भट्ट के बारे में बताया, ''पहली बार जब उन्होंने फिल्म का नैरेशन सुना तो वह अपना बैग उठाकर मेरे ऑफिस से भाग गई थीं. वह सोच रही थीं कि यह क्या उनके साथ अभी हुआ है और मैंने कौन-सा रोल उन्हें दे दिया है. वह बस वहां से भाग गईं. मैं हमारी सीईओ प्रेरणा से कहा, सुनो मुझे लगता है कि हमें दूसरी एक्ट्रेस ढूंढनी पड़ेगी, क्योंकि... वैसे मैं उन्हें ही ये रोल करते देखना चाहता था.''

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 4/9

भंसाली ने आगे बताया कि अगले दिन आलिया भट्ट ने उन्हें कॉल किया था और कहा था कि उनसे मिलना चाहती हैं. भंसाली बोले- ''मैंने उन्हें कहा मुझे ना बोलने के लिए आपको मुझसे पर्सनली मिलने की जरूरत नहीं है.'' इसपर आलिया हंस पड़ी थीं. फिर आलिया ने कहा कि वह वही करेंगी जो भंसाली उनसे करवाना चाहते है. संजय लीला भंसाली ने फिर आलिया भट्ट से कहा, ''अनजाने में कूद जाओ क्योंकि मुझे भी नहीं पता कि मैं क्या करूंगा.'' 

आलिया भट्ट
  • 5/9

संजय लीला भंसाली की बनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' एक पीरियड फिल्म है. इस फिल्म में गंगूबाई की कहानी दिखाई गई है. गंगूबाई 60 के दशक की पावरफुल और इज्जतदार माफिया क्वींस में से एक थीं. वह मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा पर राज किया करती थीं. 

आलिया भट्ट
  • 6/9

आलिया भट्ट इस फिल्म में गंगूबाई का लीड रोल निभा रही हैं. इस बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा फिल्म को भंसाली ने लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक चैप्टर पर आधारित है. इस फिल्म से टीवी एक्टर शांतनु माहेश्वरी डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में अजय देवगन करीम लाला का रोल निभाते नजर आएंगे.

आलिया भट्ट
  • 7/9

बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है. यह प्रीमियर Berlinale Special Gala सेगमेंट में होगा. इसके लिये आलिया भट्ट और संजय लीला भंसाली बर्लिन पहुंचे थे. यहां भंसाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी फिल्म के बारे में बात भी की.

आलिया भट्ट
  • 8/9

फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के बारे में भंसाली ने कहा, ''यह एक ऐसी औरत की कहानी है जो वैश्यावृति में फंस जाती है और फिर कैसे इससे लड़ाई करती है. कैसे वो औरतों की इज्जत, वैश्यालयों की लड़कियों के समाज में अपनाए जाने के लिए लड़ाई लड़ती है. वह वैश्यावृति के प्रोफेशन को कानूनी बनाने की मांग करती है और यह सब तब हुआ था जब फेमिनिज्म और नारी सशक्तिकरण जैसी चीजें नहीं थीं. लेकिम मुझे लगता है कि वह अपने समय से काफी आगे थीं.''

आलिया भट्ट
  • 9/9

फोटो सोर्स: आलिया भट्ट ऑफिशियल इंस्टाग्राम / @aliaabhatt

Advertisement
Advertisement
Advertisement