scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शूट के ल‍िए गोवा रवाना हुए आल‍िया-रणबीर, जल्द शुरू होगी ब्रह्मास्त्र की शूटिंग

आल‍िया-रणबीर
  • 1/8

आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूट‍िंग के लिए गोवा रवाना हो गए हैं. दोनों को एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. 
 

आल‍िया-रणबीर
  • 2/8

रणबीर ने ब्लू चेक्ड शर्ट-डेनिम के साथ हाफ जैकेट पहना था. इसी के साथ उन्होंने ब्लैक गॉग्ल्स और कैप डाला था. वे कैजुअल लुक में नजर आए. 
 

आल‍िया-रणबीर
  • 3/8

वहीं आलिया भट्ट पेस्टल कलर के आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ पेस्टल कलर की जैकेट और बॉटमवियर पहना था. 
 

Advertisement
आल‍िया-रणबीर
  • 4/8

इसी के साथ मैचिंग मास्क भी उन्होंने पहन रखा था. उनके व्हाइट स्नीकर्स आलिया के लुक को कंप्लीट कर रहे थे. एक्ट्रेस का यह स्टाइल उन्हें कूल लुक दे रहा था. 
 

आल‍िया-रणबीर
  • 5/8

आलिया और रणबीर दोनों ब्रह्मास्त्र में पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को लेकर काफी पहले ऐलान कर दिया गया था. इसमें आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी हैं. 

आल‍िया-रणबीर
  • 6/8

कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों इसी फिल्म की शूट‍िंग के लिए गोवा रवाना हुए हैं. दोनों ही इस फिल्म में लीड पेयर हैं. लॉकडाउन होने की वजह से फिल्म की शूट‍िंग डिले हो गई थी. 
 

आल‍िया
  • 7/8

मालूम हो कि पिछले दिनों आलिया अपनी पहली साउथ मूवी एसएस राजामौली की 'RRR' के लिए हैदराबाद गई थीं. एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें सामने आई थीं. खुद एक्ट्रेस ने भी सेल्फी शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. 
 

आल‍िया-रणबीर
  • 8/8

वहां से लौटने पर आलिया अब दोबारा गोवा रवाना हो गई हैं. हफ्ते भर के अंदर आलिया का यूं ट्रैवलिंग शेड्यूल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस कितनी बिजी हैं. 
 

Advertisement
Advertisement