14 अप्रैल 2022 आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जिंदगी के लिये एक यादगार तारीख बन गई है. रणबीर ने सिंदूर से आलिया की मांग भर के हमेशा के लिये उन्हें अपना बना लिया है.
आलिया और रणबीर एक-दूसरे के लिये कितने परफेक्ट हैं. इसका सबूत कई बार मिल चुका है. वहीं दोनों की वेडिंग तस्वीरें सामने आने के बाद एक बार फिर साबित हो गया कि ये एक-दूजे के लिये ही बने हैं.
आलिया-रणबीर की वेडिंग फोटोज देखने के बाद उन पर से निगाहें हटाना काफी मुश्किल हो रहा था. दोनों की प्यारी-प्यारी फोटोज देखते हुए हमारी नजर आलिया की कलीरों पर पड़ीं.
अब आलिया की मुस्कुराती हुई फोटो को जरा ध्यान से देखिये और नोटिस करिये कि एक्ट्रेस की कलीरों पर 8 नंबर लिखा हुआ है. आखिर क्या वजह से जो आलिया ने अपनी कलीरों पर 8 नंबर लिखवाया हुआ है?
असल में 8 रणबीर कपूर का लकी नंबर है और ये अनंत (Infinity) को दर्शाता है. रणबीर के लकी नंबर को अपना लकी नंबर मानते हुए आलिया ने 8 नंबर लिखे हुए कलीरें पहनें, ताकि जन्मों-जन्मों तक उनका साथ यूहीं बना रहे.
कलीरों से पहले आलिया ने अपनी मेहंदी के लिये भी मेहंदी आर्टिस्ट को इनफिनिटी डिजाइन के इंस्ट्रक्शन दिए थे. यानी मेहंदी हो या कलीरें रणबीर की दुल्हन ने उनकी लकी चीजों पर काफी ध्यान दिया है.
रणबीर और आलिया पिछले पांच सालों से रिलेशनशिप में थे. कुछ वक्त तक एक-दूसरे को समझने के बाद इन्होंने डंके की चोट पर अपने प्यार का इजहार किया. आज वो दिन भी आया जब रणबीर-आलिया ऑफिशियली एक-दूसरे के हो चुके हैं.