आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. दोनों परिवार समेत राजस्थान पहुंच गए हैं जहां वे न्यू ईयर मनाएंगे. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राजस्थान की सड़के दिख रही हैं. उन्होंने वीडियो में लोकेशन का नाम भी मेंशन किया है.
(Input: देव अंकुर)
आलिया-रणबीर की इस पार्टी को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी ज्वॉइन कर लिया है. रणवीर और दीपिका सड़क मार्ग से रणथंभौर पहुंचे हैं और रणथंभौर के आलीशान होटल वन्यविलास में ठहरे हैं. होटल पहुंचने पर इन दोनों का होटल स्टाफ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया.
माना जा रहा है कि आलिया और रणबीर पारिवारिक कार्यक्रम के लिए रणथंभौर पहुंचे हैं. दोनों आलिया और रणबीर रणथंभौर के मशहूर होटल अमन ए खास में ठहरे हैं.
माना जा रहा है कि कई सेलिब्रिटी कोरोना महामारी और पाबंदियों की वजह से विदेश ना जाकर देश में ही नए साल के आगमन को सेलिब्रेट करने का मूड बना चुके हैं. इसकी वजह से रणथंभौर अभयारण्य जैसी जगहें टूरिस्ट्स और सेलिब्रिटीज के लिए एक मशहूर डेस्टिनेशन बनकर उभरा है.
रणबीर-आलिया के अलावा नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी, उनके पति और बेटी भी साथ में दिखीं. न्यू ईयर से ठीक पहले आलिया-रणबीर और पूरा कपूर परिवार एक प्राइवेट जेट में रवाना हुआ है.
आलिया ने राजस्थान से एक फोटो भी शेयर की है जिसमें आग देखा जा सकता है. इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने 29 दिसंबर की तारीख भी मेंशन की है. बता दें न्यू ईयर से पहले क्रिसमस के मौके पर भी यह लवबर्ड एक साथ नजर आया था. दोनों ने एक-दूसरे के पूरे परिवार संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.
वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी मंगलवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. दोनों एकदम अलग स्टाइल में नजर आए. इस दौरान दीपिका के हैंडबैग ने लोगों का ध्यान खींचा जिसकी कीमत 2 लाख से भी ज्यादा है.