Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Shaadi: आज 14 अप्रैल को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक-दूजे के हमेशा-हमेशा के लिए होने जा रहे हैं. दोनों पाली हिल स्थित 'वास्तु' होम में सात फेरे लेंगे. शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी में करीब 50 मेहमानों के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. कपूर खानदान और भट्ट परिवार इस शामिल रहेगा. गेस्ट्स, 'वास्तु' में दोनों की शादी के लिए पहुंच रहे हैं. सोनी राजदान, शाहीन भट्ट, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहणी अपनी बेटी समारा संग पहुंच चुकी हैं. आलिया भट्ट को बहू बनाकर अपने घर लेकर जाने के लिए नीतू पूरी तरह तैयार हैं.
नीतू कपूर ने गुजराती स्टाइल साड़ी बांधी है. मल्टी कलर लॉन्ग ब्लाउज के साथ राजस्थानी वर्क और प्रिंट वाली साड़ी पहनी है. साड़ी में पीला, हरा, पिंक, ब्लू शेड नजर आ रहा है. बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है और कुंदन की हैवी जूलरी पहनी है. साड़ी के साथ इन्होंने अलग टच देने के लिए शूज पहने हैं.
रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहणी ने गोल्डन कलर का हैवी वर्क वाला लहंगा पहना है. एम्रेल्ड जूलरी के साथ बालों को ढीला करके बन के रूप में बांधा हुआ है. गले में ट्रेल ले रखी है. गोल्डन क्लच के साथ लुक कम्प्लीट किया है.
शाहीन भट्ट ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है. हल्के पिंक कलर के प्लेन सूट पर हैवी बॉर्डर लगा है. इसके साथ सिंपल दुपट्टा लिया है. न्यूड मेकअप और पिंक लिपस्टिक के साथ लुक कम्प्लीट किया है. बालों को खुला रखा है.
आलिया भट्ट की शादी में सोनी राजदान ने पीच कलर की डॉटेड साड़ी पहनी है. इसके साथ उन्होंने बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है. माथे पर लाल बिंदी, कुंदन की जूलरी पहनी है. न्यूड मेकअप किया है और पिंक लिपस्टिक के साथ लुक को कम्प्लीट किया है. पीच कलर की साड़ी के साथ सोनी राजदान ने कंट्रास्ट में ग्रीन कलर का प्रिंटेड ब्लाउज पहना है.
फिल्ममेकर लव रंजन भी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी अटेंड करने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने व्हाइट शेरवानी पहनी थी. लुक को काफी सिंपल रखा है.
आलिया भट्ट की करीबी दोस्त आकांक्षा रंजन ने ग्रीन सेल्फ प्रिंट में साड़ी पहनी है, जिसपर गोल्डन हैवी वर्क बॉर्डर है. इसके साथ ही आकांक्षा ने फुल स्लीव्ज ब्लाउज पहना है. बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है और न्यूड मेकअप किया है.
करण जौहर ने भी पिंक हैवी वर्क शेरवानी पहनी है. लुक को सिंपल रखा है. कुछ भी कहो फिल्ममेकर काफी डीसेंट नजर आ रहे हैं.
करीना कपूर खान और सैफ अली खान, आलिया-रणबीर की शादी के लिए अपने घर से रवाना हो चुके हैं. इनके लुक की बात करें तो करीना ने हल्के पिंक कलर की नेट वाली साड़ी पहनी है. इसपर हैवी सिल्वर वर्क हुआ है. बालों को खुला रखा है. सिल्वर मांग टीका से लुक कम्प्लीट किया है. इसके साथ ही हैवी वर्क वाली पोटली कैरी की है.
सैफ अली खान ने पठानी सूट पहना है. पिंक शर्ट और व्हाइट आउटफिट में सैफ अली खान बेहद ही रॉयल नजर आ रहे हैं. ब्राउन शेड्स से उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है.
पूजा भट्ट पिता महेश भट्ट संग बहन आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के लिए पहुंची हैं. व्हाइट बेस पर पूजा भट्ट की ड्रेस पर गोल्डन वर्क हुआ है. बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया है. वहीं, महेश भट्ट ने व्हाइट कुर्ता पायजामा पहना है, जिसपर सामने की ओर गोल्डन हल्का काम हुआ है. महेश भट्ट का भी लुक काफी सिंपल और डीसेंट लग रहा है.
श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नंदा भी आलिया-रणबीर की शादी अटेंड करने के लिए पहुंची हैं. इस दौरान नव्या ने नियॉन कलर का लहंगा पहना है, जिसमें ग्रीन, पिंक और येलो शेड्स हैं. बालों को खुला रखने के साथ, हैवी जूलरी कैरी की हुई है.
रणधीर कपूर भी रणबीर-आलिया की शादी के लिए 'वास्तु' पहुंच चुके हैं. बेज कलर की जैकेट के साथ पिंक शर्ट कैरी की है. मुंह पर मास्क लगाया हुआ है. साथ ही रेड हैंकी पॉकेट में लगाया है.
इसके अलावा आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के करीबी दोस्त अयान मुखर्जी भी शादी अटेंड करने के लिए पहुंच चुके हैं. ऑफ व्हाइट और गोल्डन शेरवानी में वह नजर आए.
रीमा जैन के बेटे अरमान जैन की पत्नी अनीशा मल्होत्रा पाउडर ब्लू और पिंक कलर के हैवी वर्क वाले लहंगे में नजर आईं. इसके साथ इन्होंने सिल्वर जूलरी कैरी की है. बालों को खुला रखा है और महरून शेड लिपस्टिक से लुक को कम्प्लीट किया है.
आकाश अंबानी पिंक शेरवानी में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में पहुंचे हैं. खबरें थीं कि आकाश और श्लोका अंबानी को स्पेशल इनविटेशन देने के लिए रणबीर खुद गए थे.