Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Love Story: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल में से एक हैं. इस वक्त इनकी वेडिंग न्यूज से अफवाहों का बाजार गर्म है. अब आलिया और रणबीर शादी कर रहे हैं या नहीं इस बारे में जल्द ही पता लग जायेगा. पर उससे पहले ये जान लीजिये कि इनकी लव स्टोरी शुरू कहां से हुई थी.
आलिया कई बार इस बात को कबूल चुकी हैं कि बचपन में रणबीर उनका क्रश हुआ करते थे. आलिया और रणबीर की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'बालिका वधू' के सिलसिले में हुई थी, जो कि आज तक नहीं बन पाई.
कहते हैं कि अगर किसी चीज को दिल से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है. शायद ऊपर वाला आलिया की दिल की बात जानता था. इसलिये 2017 में दोनों को ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के जरिये फिर से साथ आने का मौका मिला. रणबीर के साथ काम करके आलिया की दिली ख्वाहिश पूरी हो रही थी. वहीं रणबीर भी आलिया के काम से काफी इंप्रेस नजर आ रहे थे.
ये वो वक्त था जब दोनों काम के बहाने धीरे-धीरे नजदीक आने लगे थे. आलिया और रणबीर की लव स्टोरी उस वक्त चर्चा में आई जब दोनों को सोनम कपूर के रिसेप्शन में हाथों में हाथ डाले एंट्री करते देखा गया. ग्रीन कलर के लहंगे में आलिया और क्रीम कलर की शेरवानी में रणबीर को देख कर सबकी निगाहें उन पर टिक कर रह गईं.
रणबीर और आलिया साथ दिखते थे पर कभी खुल कर अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं कहते थे. पर वो वक्त भी आया जब रणबीर ने खुलकर आलिया के प्रति अपने प्यार का इजहार किया. वहीं आलिया भी इवेंट्स और अवॉर्ड्स शो में रणबीर को स्पेशल फील कराने से नहीं चूकीं.
आलिया और रणबीर के रिश्ते को लेकर इनके फैंस काफी खुश दिखाई दिये. सिर्फ फैंस ही नहीं कपल की फैमिली भी दोनों के रिलेशनशिप को लेकर बेहद खुश नजर आने लगी. आलिया और रणबीर दोनों ही एक-दूसरे के फैमिली फंक्शन में स्पॉट किये जाने लगे. जिससे पता लगने लगा था कि अब बात शादी तक पहुंच कर रहेगी.
आलिया से पहले रणबीर कपूर कभी किसी एक्ट्रेस के इतना करीब नहीं देखे गये. हालांकि, उनका नाम बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा. जैसे दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ. रणबीर ने इन दोनों ही एक्ट्रेसेस को लंबे समय तक डेट किया पर बात आगे नहीं बढ़ पाई.
वहीं आलिया भट्ट भी सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरी चुकी हैं. आलिया और सिद्धार्थ ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student Of The Year) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस दौरान दोनों करीब आये और प्यार हो गया. पर इनका रिश्ता भी ज्यादा नहीं चला और ब्रेकअप हो गया.
रणबीर आलिया को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी हैं. कई बार वो आलिया को पैपराजी के कैमरे से बचाते हुए दिखते हैं. एक ओर जहां रणबीर शांत स्वभाव के हैं. वहीं अलिया चुलबुली और ज्यादा बातें करने वाली हैं. दोनों की आदतें मिले ना मिले, लेकिन दिल मिल गये काफी है. इन्हें साथ देखकर बस यही कहने का दिल करता है कि रब ने बना दी जोड़ी. इंतजार है तो बस इन्हें दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में देखने का. आपको भी है ना?
PHOTOS: Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Instagram