इस वक्त कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. 14 अप्रैल को आलिया भट्ट-रणबीर कपूर संग सात फेरे लेकर बॉलीवुड के सबसे नामी परिवार का हिस्सा बन जायेंगी. ये तो हुई आलिया की बात. आइये अब जानते हैं कि आलिया के अलावा कपूर परिवार की बहुओं में किस-किस का नाम शामिल है.
कृष्णा राज कपूर- कृष्णा राज कपूर की शादी 1946 में राज कपूर से हुई थी. शादी के बाद राज कपूर और कृष्णा के पांच बच्चे हुए, जिन्हें दुनिया ऋषि कपूर, रणधीर कपूर, राजीव कपूर, रितू नंदा और रीमा जैन के नाम से जानती है.
गीता बाली- 1955 में शम्मी कपूर से शादी करके गीता बाली कपूर खानदान की बहू बन गई थी. गीता बाली बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस में शुमार थीं, जिन्होंने शादी के बाद अपनी पूरी लाइफ शम्मी कपूर के नाम कर दी थी. पर अफसोस वो और शम्मी कपूर ज्यादा दिन साथ नहीं रह पाये. 1965 में गीता बाली का निधन हो गया था.
जेनिफर केंडल- जेनिफर केंडल और शशी कपूर ने 1958 में हमेशा के लिये एक होने का फैसला किया था. शशी कपूर अपनी पत्नी से बेइंतिहा प्यार करते थे. पर शायद किस्मत में इन प्यार करने वालों का साथ बेहद कम समय के लिये था. 1984 में कैंसर से जूझते हुए जेनिफर की मौत हो गई थी.
बबीता- एक वक्त था जब बॉलीवुड गलियारों में रणधीर कपूर और बबीता के इश्क के चर्चे थे. 1971 में दोनों ही एक्टर्स ने सात फेरे लेकर नया सफर शुरू किया. पर दोनों का रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं और इन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया.
नीतू कपूर- बेहद कम उम्र में ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बीच प्यार के फूल खिलने लगे थे. इसके बाद दोनों ने शादी करके लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया. नीतू कपूर, ऋषि कपूर से इतनी मोहब्बत करती थीं कि शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना कर सारा फोकस अपने पति पर लगा दिया था.
अनीसा मल्होत्रा- अनीसा मल्होत्रा की शादी राज कपूर के नाती अरमान जैन से हुई है. अरमान और अनीषा की शादी 2020 में बड़े धूमधाम से हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स ने शिरकत की थी.
तारा सुतारिया- बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया कपूर खानदान के चिराग आदर जैन के साथ रिश्ते में हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि तारा सुतारिया भी जल्द ही कपूर परिवार का हिस्सा बन सकती हैं.
कपूर खानदान की बहू बनने के बाद ज्यादातर एक्ट्रेसेस ने फिल्मों से दूरी बना ली. ऐसा करने के लिये उन्हें कभी फोर्स नहीं किया गया, बल्कि वो खुद परिवार के साथ वक्त बीतना चाहती थीं. अब देखते हैं कि आलिया रणबीर की दुल्हनियां बनने के बाद नया क्या करती हैं.