बॉलीवुड की सबसे क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी करने जा रही हैं. वे काफी समय से बॉलीवुड के कूल एक्टर्स में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को डेट कर रही हैं. अब कपल ने शादी करने का फैसला लिया है. इस शादी को लेकर कई सारी डिटेल्स सामने आ रही हैं. शादी की डेट्स को लेकर पहले डाउट था लेकिन हाल ही में करीबी सूत्रों की ओर से डेट कन्फर्म कर दी गई है. आलिया और रणबीर 14 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. शादी के बाद आलिया हमेशा के लिए कपूर खानदान का हिस्सा हो जाएंगी.
कपूर खानदान की बात जब बॉलीवुड (Bollywood) में की जाती है तो एक ऐसे परिवार की बात की जाती हैं जिसकी चार पीढ़ियां इंडस्ट्री में काम करती आई हैं. इस शादी के बाद कपूर खानदान संग आलिया के रिश्ते भी बदल जाएंगे. आइये जानते हैं रणबीर संग सात फेरे पूरे करने के बाद आलिया, कपूर फैमिली (Kapoor Family) में किसकी क्या लगेंगी.
नीतू कपूर (Neetu Kapoor)- रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर इस शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वे पहले से ही आलिया संग खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं. शादी के बाद नीतू कपूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट की सास बन जाएंगी और आलिया कपूर खानदान की नई-नवेली बहुरानी.
रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor)- आलिया, रणबीर की फैमिली संग खास लगाव रखती हैं. वे रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर की भी काफी करीबी हैं. जब आलिया की शादी रणबीर संग हो जाएगी, तो रिद्धिमा कपूर रिश्ते में आलिया की ननद लगेंगी और आलिया बन जाएंगी रिद्धिमा कपूर की भाभी.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना और करिश्मा भी रिश्ते में रणबीर की चचेरी बहन हैं. ऐसे में आलिया भट्ट, करिश्मा और करीना की भी भाभी बन जाएंगी. वैसे करीना और आलिया पहले से ही आपस में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. वहीं करिश्मा संग भी आलिया को कई खास मौके पर देखा गया है.
रणधीर कपूर- ऋषि कपूर तो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके भाई रणधीर कपूर मौजूदा समय में कपूर खानदान में सबसे बड़े हैं. रणधीर कपूर रिश्ते में आलिया के चचेरे ससुर लगेंगे.
अरमान (Armaan) और आदर जैन (Aadar Jain)- रिश्ते में अरमान और आदर, रणबीर कपूर के चचेरे भाई हैं. ऐसे में आलिया भट्ट इन दोनों की भी भाभी लगेंगी. कई सारी फैमिली फोटोज में आदर और अरमान संग आलिया नजर भी आ चुकी हैं.
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान- तैमूर अली खान और नन्हें जेह का भी आलिया भट्ट संग रिश्ता बन जाएगा. रणबीर मामा की शादी होते ही तैमूर और जेह को आलिया भट्ट के रूप में नई मामी मिल जाएंगी.
समारा साहनी- रिद्धिमा कपूर की बेटी और क्यूट गर्ल समारा साहनी संग भी आलिया की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. आलिया पहले से ही पूरे कपूर खानदान संग घुल-मिल गई हैं. शादी के बाद आलिया रिश्ते में समारा की भी मामी बन जाएंगी.