scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

देवर की शादी में पिंक साड़ी में छाईं आलिया भट्ट, पर ननद करीना-करिश्मा ने लूटी महफिल, Photos

alia bhatt
  • 1/11

बॉलीवुड का कपूर खानदान इस समय जश्न में डूबा हुआ है. परिवार के लाडले बेटे आदर जैन ने अपनी लेडी लव अलेखा आडवाणी संग ग्रैंड वेडिंग की है. आदर की शादी में पूरा कपूर परिवार खास अंदाज में नजर आया. घर की बहू आलिया भट्ट और कपूर खानदान की बेटियां करिश्मा और करीना कपूर अपने लुक से हर को इंप्रेस करती दिखाई दीं. आइए जानते हैं ननद-भाभी ने आदर की शादी में क्या पहना. 

alia bhatt
  • 2/11

देवर आदर जैन की ग्रैंड वेडिंग में आलिया भट्ट खूब सजधज कर पहुंचीं. पिंक सीक्वेंस साड़ी में आलिया भट्ट ने अपनी खूबसूरती और हुस्न के जलवे बिखेरे. पिंक सीक्वेंस की साड़ी संग आलिया भट्ट ने अपने मेकअप को न्यूड ही रखा. 

alia bhatt
  • 3/11

आंखों में काजल, मस्कारा, और न्यूड लिपस्टिक लगाकर आलिया ने अपना लुक कंप्लीट किया. साड़ी संग एक्ट्रेस ने गले में स्टेटमेंट नेकलेस पहना. आलिया भट्ट के सिंपल और एलीगेंट लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है. 
 

Advertisement
alia bhatt
  • 4/11

देवर आदर जैन की शादी में आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर संग भी कई सारे पोज दिए. भाई की शादी में रणबीर ग्रीन कलर के इंडोवेस्टर्न में नजर आए. आलिया और रणबीर एक दूजे संग मेड फॉर ईच अगर लगे. 
 

kareena Kapoor
  • 5/11

अब बात करतें हैं बॉलीवुड की क्वीन बेबो यानी करीना कपूर खान की. करीना जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं उतनी ही स्टाइलिश भी हैं. करीना के लुक्स हमेशा ट्रेंड में रहते हैं. 

kareena Kapoor
  • 6/11

छोटे भाई आदर जैन की वेडिंग में भी करीना अपने खास अंदाज से महफिल लूटती नजर आईं. शादी में करीना सुर्ख लाल रंग की साड़ी में पहुंचीं. साड़ी संग एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का डबल लेयर्ड नेकलेस टीम अप किया. 

kareena Kapoor
  • 7/11

रेड साड़ी संग एक्ट्रेस ने अपने मेअपक को काफी सटल रखा. आईलाइनर और काजल से आंखों को डिफाइन किया. मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए करीना सुपर स्टनिंग लगीं. लाल साड़ी में करीना के हुस्न पर फैंस फिदा हो गए. 

karisma kapoor
  • 8/11

वहीं, छोटे भाई आदर की शादी में करिश्मा कपूर गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी में सुपरस्टनिंग लगीं. साड़ी संग करिश्मा ने चोकर स्टाइल नेकलेस टीमअप किया. मैचिंग क्लच कैरी करके उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. 
 

karisma kapoor
  • 9/11

करिश्मा ने बालों में बन बनाया, आंखों को काजल और आइलनर लगाकर डिफाइन किया. ब्राउन न्यूड लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को फाइनल टच दिया. साड़ी में करिश्मा का लुक एलीगेंस और ट्रेडिशन का परफेक्ट मैच है. 
 

Advertisement
kareena Kapoor
  • 10/11

50 साल की करिश्मा ट्रेडिशनल साड़ी लुक में छा गईं. वो हर किसी पर भारी पड़ती नजर आईं. वैसे आपको करीना, करिश्मा और आलिया में सबसे अच्छा लुक किसका लगा?

 

 

alia bhatt
  • 11/11

(Photos Credit: Yogen Shah)

Advertisement
Advertisement