scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Alia Bhatt Wedding: 'स्टूडेंट' से बॉक्स ऑफिस विनर तक, Alia Bhatt का चौंकाने वाला रहा ट्रांसफॉर्मेशन

आलिया भट्ट
  • 1/10

Alia Bhatt Wedding, Alia Bhatt Diet: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) वह एक्ट्रेस हैं जो अपनी हर फिल्म के साथ एक नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली आलिया भट्ट 'गली ब्वॉय', 'डियर जिंदगी', 'कलंक' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी कई शानदार फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं. 

आलिया भट्ट
  • 2/10

आलिया भट्ट हमेशा ही अपने फैन्स को एक्टिंग परफॉर्मेंस से जीतती हैं. अपनी स्क्रीन प्रेजेंस में चार चांद लगाती नजर आती हैं. इनका मूवी सिलेक्शन काफी जबरदस्त और अच्छा नजर आता है. मूवी के सबजेक्ट भी इनके काफी अलग होते हैं जो समाज को एक इमोशनल और प्रैक्टिकल मैसेज देते नजर आते हैं.

आलिया भट्ट
  • 3/10

आलिया भट्ट इस समय इंडस्ट्री में और बॉक्स ऑफिस पर भी काफी सक्सेसफुल नजर आती हैं. यह कई स्ट्रगलिंग एक्टर्स की इंस्पीरेशन हैं. खबरों की मानें तो आलिया भट्ट 15 अप्रैल को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) संग सात फेरे लेंगी. कपूर खानदान की बहू बनेंगी. आलिया भट्ट ने समय रहते फैन्स का दिल जीता है. खुद को साबित किया है कि वह एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस हैं. 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 4/10

हर फिल्म में आलिया भट्ट ने एक अलग भूमिका निभाई है. 15 मार्च 1993 में जन्मी आलिया भट्ट के पेरेंट्स फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं. पिता महेश भट्ट डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. वहीं, मां सोनी राजदान अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आलिया भट्ट ने साल 1999 में फिल्म 'संघर्ष' में पहली बार कैमरा फेस किया था. 

आलिया भट्ट
  • 5/10

इसके बाद साल 2012 में इन्हें करण जौहर ने बड़े बजट वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से लॉन्च किया था. इस फिल्म में यह हल्की चबी आलिया भट्ट के रूप में नजर आई थीं. बचपन में आलिया भट्ट काफी फैटी थीं. सोशल मीडिया पर अक्सर इनकी वे फोटोज सामने आती रही हैं. इसके बाद करण जौहर की फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने बिकिनी बॉडी बनाई, लेकिन उनकी बॉडी पर हल्का फैट फिर भी नजर आया था. 

आलिया भट्ट
  • 6/10

इसके बाद आलिया भट्ट ने जितनी भी फिल्में कीं, हर फिल्म में उनका एक अलग रूप और अंदाज देखने को मिला. समय रहते आलिया भट्ट ने काफी वजन कम किया. वह फैट से फिट हुईं. पिलाटेस, जिम, योग, एक्सरसाइज से आलिया भट्ट ने करीब 20 किलो वजन कम किया. आलिया भट्ट की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'आरआरआर' (RRR) रिलीज हुई, जिसमें एक्ट्रेस का स्किंपी अंदाज देखने को मिला. 

आलिया भट्ट
  • 7/10

चिप्स, फ्राइज और कोल्ड कॉफी पीने वाली आलिया भट्ट ने अपनी डायट में काफी बड़ा बदलाव लाया. कार्ब्स खाने बंद किए. एग व्हाइट्स लेने शुरू किए और चिकन, वेजिटेबल्स पर एक्ट्रेस आईं. इसके अलावा आलिया भट्ट ने अपनी डायट से चीनी को भी खत्म किया. हर्बल टी (बिना चीनी वाली) लेनी शुरू की. बेरीज और पपीते को आलिया ने अपनी डायट का हिस्सा बनाया.

आलिया भट्ट
  • 8/10

पोहा और सैंडविच के साथ मूंगफली और मखाना शामिल किए. पूरे दिन में छोटी-छोटी 6-7 मील्स अपनी डायट में शामिल कीं, जिससे उनकी इम्यूनिटी को बढ़ावा मिल सके. रात का डिनर काफी सिंपल रखा. इसमें आलिया भट्ट ने केवल दही-चावल या दाल-चावल लिए. बॉडी से टॉक्सिन्स निकालने के लिए आलिया भट्ट ने डायट में नारियल पानी, नींबू पानी, लेमनेड या फिर पुदीना इन्फ्यूज वॉटर का इनटेक करना शुरू किया. 

आलिया भट्ट
  • 9/10

कार्डियो कर वजन घटाया. अब आलिया भट्ट ने अपनी डायट में लस्सी, ऑर्गैनिक दूध और छाछ ऐड की है. डायट को बैलेंस रखने के लिए रात के डिनर में इन्होंने दही-चावल या दाल-चावल के साथ एक चम्मच घी लेना शुरू किया है, जिससे चेहरे पर रौनक बनी रहे. 

Advertisement
आलिया भट्ट
  • 10/10

आलिया भट्ट को घर का पका खाना बहुत पसंद है. वह सुनिश्चित करती हैं कि अगर वह शूटिंग पर हैं तो घर का पका खाना ही लेना प्रिफर करें. आलिया भट्ट का इटैलियन और मेक्सिकन फूड बेहद पसंद है. जब भी वह चीट मील लेती हैं तो बर्गर, फ्राइज, इटैलियन या मेक्सिकन खाना ही खाना प्रिफर करती हैं. 

Advertisement
Advertisement