scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कहां से कॉपी किए गए बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस के ब्राइडल लुक, जानकर होगी हैरानी

आलिया भट्ट और रणबीर सिंह
  • 1/10

14 अप्रैल का दिन इतिहास के पन्नों में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के लिए भी याद किया जाएगा. इसी दिन मोस्ट ब्यूटीफुल कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड से पति-पत्नी बने हैं. दोनों ने अपनी मैरिड लाइफ का खूबसूरती से आगाज किया है. आलिया और रणबीर की शादी ने उनके सभी फैंस को खुश कर दिया है. 

आलिया भट्ट
  • 2/10

बीते कुछ दिनों से आलिया और रणबीर की शादी को लेकर जितना क्रेज फैंस के बीच देखने को मिल रहा था, उतना ही उत्सुक फैंस आलिया के ब्राइडल लुक को देखने के लिए भी थे. हर कोई आलिया को दुल्हन के जोड़े में देखने के लिए बेकरार था. लेकिन जब आलिया के ब्राइडल लुक की फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आईं, तो एक्ट्रेस के लुक पर लोगों के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिले. 

कंगना रनौत
  • 3/10

आलिया के ब्राइडल लुक को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. किसी को आलिया का ब्राइडल लुक क्लासी लगा तो कई लोगों का कहना है कि आलिया का ब्राइडल लुक कुछ ज्यादा ही सिंपल था. 

Advertisement
कंगना रनौत और आलिया भट्ट
  • 4/10

आलिया का ब्राइडल लुक एक और खास वजह से चर्चा में बना हुआ है और वो ये है कि आलिया का वेडिंग आउटफिट कंगना रनौत की साड़ी से काफी सिमिलर है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दो साल पहले अपने भाई की शादी के रिसेप्शन में बिल्कुल इससे मिलती जुलती ही साड़ी पहनी थी. 

कंगना रनौत
  • 5/10

खास बात ये है कि कंगना रनौत की साड़ी भी सब्यासाची के कलेक्शन की थी और आलिया का ब्राइडल आउटफिट भी सब्यासाची ने ही डिजाइन किया है, जो कंगना की साड़ी की कॉपी है. लेकिन ये पहली बार नहीं है, जब बॉलीवुड की किसी दुल्हन ने अपने ब्राइडल लुक को कॉपी किया है, इससे पहले भी कई दुल्हनें अपने ब्राइडल लुक को कॉपी कर चुकी हैं. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 6/10

दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी के बाद लैविश रिसेप्शन होस्ट किया था. रिसेप्शन में दीपिका ने सब्यासाची का गॉर्जियस लहंगा पहना था. दीपिका के रिसेप्शन का लुक सामने आते ही सब्यासाची की एक मॉडल की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जो वही लहंगा पहने नजर आई थी, जिसे दीपिका ने अपने रिसेप्शन में पहना था. लहंगे के साथ दीपिका का हेयर स्टाइल भी मॉडल के लुक का हुबहू कॉपी था, जिसके बाद दीपिका और सब्यासाची को काफी ट्रोल भी किया गया था. 

कटरीना कैफ और मसाबा गुप्ता
  • 7/10

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ बॉलीवुड की अब तक की मोस्ट ब्यूटीफुल ब्राइड्स में से एक हैं. कटरीना के ब्राइडल लुक की भी खूब चर्चा हुई थी. फैंस को कटरीना का रेड लहंगा काफी पसंद आया था. लेकिन कटरीना का ब्राइडल लुक फाइनल करने में भी सब्यासाची से चूक हो गई थी. सब्यासाची ने कटरीना का ब्राइडल लुक मसाबा गुप्ता के लुक से सिमिलर रखा है. मसाबा गुप्ता ने बहुत पहले ही सब्यासाची की जो ज्वैलरी पहनी थी, कटरीना वही अपने वेडिंग डे पर पहनी नजर आई थीं.  कटरीना का पूरा लुक वही रखा गया था. 

नेहा कक्कड़ और प्रियंका चोपड़ा
  • 8/10

नेहा कक्कड़
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी में रेड कलर का लहंगा पहना था. ब्राइडल लुक में नेहा कक्कड़ काफी स्टनिंग नजर आई थीं. लेकिन उनके लुक को प्रियंका चोपड़ा के वेडिंग लुक का कॉपी बताया गया था. अगर आप प्रियंका और नेहा कक्कड़ के ब्राइडल लुक देखेंगे तो दोनों के लुक एक दूसरे से काफी हद तक मिलते जुलते हैं. दोनों ने रेड कलर का लहंगा पहना था और ज्वैलरी का पैटर्न भी काफी सिमिलर था. 
 

नेहा कक्कड़ और अनुष्का शर्मा
  • 9/10

नेहा कक्कड़
पिंक लहंगे में नेहा कक्कड़ के एक और ब्राइडल लुक को अनुष्का शर्मा के लुक की कॉपी बताया गया था. अनुष्का ने अपनी शादी में पिंक कलर का लहंगा पहनकर एक नया ही ट्रेंड सेट किया था. नेहा कक्कड़ भी अपनी  शादी में अनुष्का शर्मा के पिंक वेडिंग लहंगे से मिलता जुलता लहंगा पहनी हुई नजर आई थीं, जिसकी खूब चर्चा हुई थी.

Advertisement
कंगना रनौत
  • 10/10

(Photos: Instagram)

Advertisement
Advertisement