आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन काफी ट्रेंड में है. अधिकतर सेलेब्स भी शोर-शराबे से दूर रहकर डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं. इस शादी में प्राइवेसी तो होती है लेकिन करोड़ों का खर्च भी आता है. रणवीर दीपिका की शादी की आप देख लें. लेकिन कुछ सेलेब्रिटीज ऐसे भी हैं जिन्होंने इस वेडिंग प्लान को साइड ही रखा है. इस स्टार्स ने किसी खूबसूरत डेस्टिनेशन या ग्रैंड होटल ना चुनकर अपने घर में जिंदगी के सबसे खास पल को मुकम्मल करने का फैसला लिया. ऐसे में आप बड़ा खर्च भी बचाते हैं और परिवार की परंपरा से जुड़े भी रहते हैं. ऐसा पहले भी कई सितारों ने किया है लेकिन अब इस लिस्ट में अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का नाम शामिल होने की चर्चा है.
खबर है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी महीने 17 अप्रैल तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे. पहले चर्चा थी कि कपल ने अपनी शादी के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग की है. पर अब रिपोर्ट्स हैं कि दोनों RK House में सात फेरे लेने वाले हैं. रणबीर कपूर का अपने पूवर्जो के इस घर से खास नाता है. यहीं उनके मम्मी-पापा ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने शादी की थी. अब रणबीर ने भी आलिया के साथ यहीं सात जन्मों का वादा करने का फैसला लिया है.
अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी का तामझाम कोई कैसे भूल सकता है. दोनों की शादी 20 अप्रैल 2007 में बच्चन के बंगलो 'प्रतीक्षा' में हुई थी. उनकी शादी की खबरें भले ही हर जगह थी, पर आइट सिक्योरिटी की वजह से वेडिंग की बेहद कम इनसाइड फोटोज सामने आ पाई थी.
काजोल-अजय देवगन
काजोल और अजय देवगन की शादी अजय के घर पर हुई थी. उनकी शादी के लिए एक्टर के घर की छत पर मंडप बनाया गया था, जहां काजोल और अजय ने सात फेरे लिए. काजोल और अजय की शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी.
यामी गौतम-आदित्य धर
यामी गौतम और आदित्य धर की शादी हिमाचल प्रदेश स्थित मंडी में एक्ट्रेस के घर पर हुई है. कपल ने देवधर के पेड़ (deodhar tree) के सामने प्रकृति और परिवार के करीब रहकर शादी की.
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
सोनम कपूर की डोली भी अपने पेरेंट्स के घर से निकली थी. सोनम और आनंद आहूजा ने अनिल-सुनीता कपूर के शानदार घर में शादी की थी. दोनों की बिग फैट वेडिंग काफी चर्चा में थी. अब सोनम और आनंद जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.
उर्मिला मातोंडकर-मोहसिन अख्तर मीर
उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन ने बांद्रा के टर्नर रोड स्थित एक्ट्रेस के घर में शादी की थी. शादी के दिन उर्मिला का घर रोशनी से जगमगा उठा था. छत पर मंडप बनाया गया था. उर्मिला और मोहसिन ने पहले हिंदू रीति-रिवाज से शादी की, बाद में उन्होंने निकाह किया. उर्मिला की बहन ममता वेडिंग प्लानर थीं और उन्होंने शादी की पूरी तैयारियों को सीक्रेट रखा था.