शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा विवादों के घेरे में बने हुए हैं. सोमवार की रात राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बताया गया था कि राज कुछ मोबाइल एप्स की मदद से इन फिल्मों को पब्लिश करते थे.
राज कुंद्रा को गिरफ्तारी के बाद 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है राज पर ऐसे इल्जाम लगे हों. 2019 में पूनम पांडे ने राज कुंद्रा पर फ्रॉड का मामला दर्ज करवाया था. अब उन्होंने राज कुंद्रा को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
पूनम पांडे का राज कुंद्रा के पोर्न मामले से सीधा कनेक्शन माना जा रहा है. ई टाइम्स के साथ बातचीत में पूनम से कहा था कि 2019 में राज कुंद्रा ने उन्हें धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि 2019 में दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अनबन हुई थी, जिसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो गया था. हालांकि राज और उनके साथी ने पूनम को धमकी दी कि वह नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करें, जिसमें वह जब चाहे उनसे काम ले सकते हैं, वरना पूनम के पर्सनल सामान को लीक कर दिया जाएगा.
पूनम ने यह भी बताया कि राज कुंद्रा ने उनके फोन नंबर को लीक कर दिया था और उनके साथ मैसेज डाला था कि मैं तुम्हारे लिए स्ट्रिप करूंगी. उन्होंने कहा, 'जब मैंने उनके कॉन्ट्रैक्ट की बाद को मना किया तो उन्होंने मेरा नंबर इंटरनेट पर लीक कर दिया था. उसके साथ मैसेज था- मुझे अभी कॉल करो मैं तुम्हारे लिए कपड़े उतारूंगी (स्ट्रिप).'
वहीं IANS संग एक वीडियो मैसेज में कहा, 'जब मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से मना किया तो उन्होंने मेरा फोन नंबर लीक कर दिया. इसके साथ मैसेज था - मुझे कॉल करो मैं स्ट्रिप करूंगी. उन्होंने मेरे पर्सनल नंबर के साथ ऐसा किया था. मुझे याद है मेरा फोन लगातार बज रहा था. मुझे दुनियाभर से कॉल आ रहे थे. साथ ही धमकी भरे मैसेज भी मिल रहे थे.'
पूनम ने यह भी कहा कि राज कुंद्रा के उनका नंबर लीक करने के बाद वह छुप गई थीं. उन्होंने कहा, 'मैं घर पर नहीं थी. मैं एक भगोड़े की तरह रह रही थी. मुझे लग रहा था कि जैसे मैसेज मुझे मिल रहे हैं, मेरे साथ कुछ हो जाएगा. कुछ लोगों ने लिखा था - मुझे पता है तुम कहां हो. यह डराने वाला था.'
पूनम पांडे ने कहा, 'मैं यह बयान अपने वकीलों के मना करने के बावजूद दे रही हूं, क्योंकि राज कुंद्रा ने अगर मेरे साथ ऐसा कर सकता है, और मैं तो जानी मानी हस्ती हूं, तो वह दूसरों के साथ क्या कर रहा होगा. मैं लड़कियों से दरख्वास्त करती हूं कि सामने आएं, और अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो आवाज उठाएं.'
जब सोमवार को राज कुंद्रा गिरफ्तार हुए थे. तब पूनम पांडे ने कहा था कि वह अपना पर्सनल ट्रॉमा के बारे में बात नहीं करना चाहती लेकिन मेरा दिल शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों के लिए परेशान है. पूनम ने कहा था, 'शिल्पा शेट्टी और उनके बच्चों पर क्या बीत रही होगी मैं सोच भी नहीं सकती हूं. तो मैं अपने ट्रॉमा को हाईलाइट करने के लिए इस मौका को छोड़ती हूं.'
बात करें 2019 के पूनम पांडे द्वारा फाइल किए केस की तो पूनम ने कुंद्रा और उनके साथी Armsprime Media कंपनी के खिलाफ मामले को दर्ज किया था. Armsprime Media कंपनी पूनम पांडे के एप को हैंडल करती थी. पूनम का आरोप था उनके कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बावजूद राज और उनके साथ गैर कानूनी ढंग से उनके वीडियो को इस्तेमाल कर रहे हैं.