scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Allu Arjun Luxurious vanity van: 5 स्टार होटल से कम नहीं पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन की वैनिटी, कीमत इतने करोड़

अल्लू अर्जुन
  • 1/10

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का दूसरा घर यानी कि उनकी वैनिटी वैन वाकई देखते बनती है. जितना शानदार अल्लू अर्जुन का घर है उतनी ही शानदार उनकी वैनिटी वैन भी है. 
 

 अल्लू अर्जुन
  • 2/10

अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन का कलर ब्लैक है, साथ ही उनकी वैन के आगे और पीछे अल्लू अर्जुन के नाम का पहला अक्षर यानी कि A लिखा हुआ है. जिससे पता चलता है कि यह शानदार वैनिटी वैन अल्लू अर्जुन की है.

अल्लू अर्जुन
  • 3/10

जितना अच्छा लुक इस वैन का बाहर से है उतना ही इस वैन को अंदर से खास बनाया गया है. बाहर से इस वैन को ब्लैक कलर दिया गया है और अंदर से ब्लैक , सिलवर और ग्रे कलर को मिलाकर वैन को डिजाइन किया गया है. 

Advertisement
अललू अर्जुन
  • 4/10

एक एक्टर की वैनिटी वैन के अंदर जितनी चीजें होनी चाहिए वह सभी अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन में मौजूद हैं, बाथरूम से लेकर रेस्ट रूम तक इस वैनिटी को अच्छे तरीके से डिजाइन किया गया है. इस वैन के अंदर अल्लू अर्जुन के लिए एक बड़ी सी ब्लैक कलर की काफी आरामदायक सीट भी रखी गई है, जिसपर एक्टर पैकअप के बाद आराम फरमाते हैं. 

अल्लू अर्जुन
  • 5/10

हालांकि पहले इस वैनिटी वैन का लुक ऐसा नहीं था जैसा अभी दिखता है, अपने मन की वैनिटी वैन के बनाने के लिए अल्लू अर्जुन ने इसे मौडिफाइड करवाया है. पहले इस वैन की कीमत सिर्फ 3.5 करोड़ थी लकिन अल्लू अर्जुन ने इसके मौडिफिकेशन में 4 करोड़ रुपये और लगाए. जिससे इसकी कीमत अब 7 करोड़ के आसपास हो चुकी है. 

अल्लू अर्जुन
  • 6/10

अल्लू अर्जुन ने अपनी वैनिटी वैन के बाथरूम को काफी खास बनाया है. वैनिटी के अंदर बने बाथरूम में अल्लू ने हर जगह व्हाइट कलर से लुक दिया है. साथ ही बाथरूम का हर चीज का रंग भी व्हाइट कलर का ही है. 

अल्लू अर्जुन
  • 7/10

करोड़ों की वैनिटी वैन, लाखों की गाड़ी के अलावा अल्लू अर्जुन के पास हैदराबाद में करोड़ों का महल जैसा घर भी है. एक्टर के घर में पूल से लेकर वो सारी आलीशान सुविधा है. अल्लू अर्जुन वाकई में एक रॉयल लाइफ जीते हैं. 

अल्लू अर्जुन
  • 8/10


इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का नगाड़ा बजा हुआ है. पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई के साथ 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. साथ ही यह फिल्म हिंदी ऑडियन्स को भी बहुत पसंद आई है.

 अल्लू अर्जुन
  • 9/10


अल्लू अर्जुन आज साउथ के टॉप एक्टर्स में से एक है. अगर आप साउथ में उनकी फैन फॉलोइंग देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. हाल ही में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा की कमाई  और उनके बढ़ते इंस्टाग्राम फॉलोयर्स को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं.

Advertisement
अल्लू अर्जुन
  • 10/10

अल्लू अर्जुन अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सक्रिय रहते हैं. फिल्मों में अधिकतर स्टंट और फाइट सीन Allu Arjun खुद ही करते हैं. जिसका सारा क्रेडिट उनके फिटनेस रुटीन को जाता है. अपने डाइट प्लान से लेकर वर्कआउट रुटीन इन सबका Allu Arjun खासा खयाल रखते हैं.

Advertisement
Advertisement