बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में नजर आईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन ने शादी रचा ली है. 5 फरवरी के दिन 32 साल की मावरा ने अपने को-एक्टर अमीर गिलानी संग निकाह किया.
28 साल के अमीर गिलानी संग मावरा की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों की शादी किसी फेयरीटेल से कम नहीं थी, जिसमें दुल्हन-दूल्हा के बीच कई खूबसूरत पल कैप्चर किए गए. साथ ही मावरा की बहन उर्वा होकेन और जीजा फरहान सईद भी कपल संग मस्ती करते नजर आए.
मावरा और अमीर ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह से कुछ अनदेखे पल शेयर किए हैं. इनमें दुल्हन मावरा को बहन उर्वा और जीजा फरहान के साथ हंसते हुए देखा जा सकता है. तीनों का बॉन्ड काफी गहरा है.
इसके अलावा एक और फोटो में मावरा अपनी बड़ी बहन उर्वा संग दिख रही हैं. दोनों बहनों के बीच बेहद प्यार है. उनके बॉन्ड के चर्चे अक्सर होते हैं. ऐसे में बड़ी बहन उर्वा, घर छोड़ने पर उदास दुल्हन को गले लगाती दिख रही हैं.
मावरा और अमीर का फोटोशूट बेहद रोमांटिक है. दोनों के बीच कई दिल छूने वाले पलों को कैप्चर किया गया है. इसमें से एक में दोनों को फव्वारों के बीच निकलते रास्ते से गुजरते देखा जा सकता है. दोनों ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है.
एक और फोटो में अमीर और मावरा की हाथ थामे हुए परछाइयां देखी जा सकती हैं. इस मोनोक्रोम फोटो पर यूजर्स का दिल आ गया है. कपल को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं.
अमीर गिलानी और मावरा होकेन पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. दोनों ने प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई है. साल 2020 में टीवी शो 'सबात' के सेट्स पर उनकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों ने डेट करना शुरू किया.
अमीर और मावरा दोनों ने लॉ की पढ़ाई की है. मावरा ने अपने एक्टिंग करियर से कुछ वक्त का ब्रेक लेने के बाद यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से लॉ की पढ़ाई की थी. तो वहीं हावर्ड लॉ स्कूल से साल 2022 में अमीर ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी.
दोनों की पहली मुलाकात एक पानी की बोतल खरीदते हुई थी. जहां मावरा ने पानी तो खरीदा मगर उनके पास पैसे नहीं थे. वो अपने ड्राइवर को आस पास खोज रही थीं, तभी वहां अमीर गिलानी ने आकर पैसे दिए. किसे पता था. ये मुलाकात एक दिन टीवी शो के सेट तक जाएगी. शो हिट होगा ओर उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी, रियल लाइफ जोड़ी बन जाएगी.