एक्ट्रेस अमीषा पटेल आजकल सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, अमीषा को दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने पब्लिक प्लेटफॉर्म पर खुलकर प्रपोज कर दिया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगीं.
फैजल ने ट्वीट के जरिए अमीषा को प्रपोज किया था. इससे पहले कि ज्यादा हो-हल्ला मचता, फैजल ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था. हालांकि, फैजल की बहन मुमताज ने अमीषा का पक्ष लेते हुए क्लियर किया था कि एक्ट्रेस पिछली तीन जेनरेशन से उनके परिवार का हिस्सा रही हैं और यह केवल एक जोक के आधार पर ट्वीट किया गया था.
अब अमीषा पटेल ने खुद इसपर रिएक्ट किया है. बॉम्बे टाइम्स संग बात करते हुए अमीषा ने कहा, "मुझे हंसी आ रही है. फैजल और मैं बहुत अच्छे और पुराने दोस्त हैं. कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं. मैं उनकी और उनकी बहन की दोस्त हूं. हमारे बीच वह एक मात्र जोक के तौर पर था. इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ नहीं था."
"मैं सिंगल हूं और इसी तरह रहने में खुश भी हूं. मैं किसी भी तरह के रिलेशनशिप में आने को लेकर दिलचस्प नहीं हूं. फैजल एक ऐसा इंसान है जो इस तरह के जोक मारता रहता है."
बता दें कि अमीषा ने फैजल के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए एक पोस्ट शेयर की थी. एक्ट्रेस ने फैजल के साथ अपने खूबसूरत मोमेंट्स को शेयर कर प्यार भरा मैसेज लिखा था कि हैप्पी बर्थडे My Darling फैजल पटेल...लव यू...यह साल तुम्हारे लिए कमाल का हो.
अमीषा के इस विशिंग नोट पर फैजल ने एक्ट्रेस को रिप्लाई किया था कि थैंक्यू अमीषा पटेल. मैं औपचारिक तौर पर आपको पब्लिक के सामने प्रपोज कर रहा हूं. क्या आप मुझसे शादी करेंगी? इससे पहले कि फैजल का यह ट्वीट लोगों का ध्यान खींचता उन्होंने इसे डिलीट कर दिया.
अमीषा और फैजल को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया है. दोनों की यह नजदीकी उनके अफेयर का हिंट देती नजर आती है. फैजल पटेल, HMP Foundation और Aria Analytics के सीईओ हैं.