scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ब्रीद सीरीज के 'कबीर सावंत' याद हैं? चार बार कर चुके सुसाइड की कोशिश

अमित साध
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर अमित साध ने ओटीटी की दुनिया में अपनी बादशाहत कायम कर ली है. एक्टर ने ब्रीद सीरीज कर सभी के दिल में अलग जगह बना ली है. उनका इंस्पेक्टर कबीर सावंत का किरदार तो काफी जोरदार है.

अमित साध
  • 2/8

लेकिन जो अमित साध बड़े पर्दे पर दमदार रोल निभाते हैं, एक समय ऐसा भी था जब वे डिप्रेस रहते थे. जब उन्हें कुछ भी करना अच्छा नहीं लगता था. आलम ये हो गया था कि उन्होंने खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी.

अमित साध
  • 3/8

एक इंटरव्यू में अमित साध ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया है कि बचपन में वे चार बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुके हैं. जी हां, चार बार. उन्होंने लगातार खुद को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था.
 

Advertisement
अमित साध
  • 4/8

उस घटना के बारे में अमित कहते हैं- जब मैं 16 साल का था, मैंने चार बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. मेरे अंदर ऐसे कोई ख्याल तो नहीं थे. लेकिन फिर भी मैंने सुसाइड की कोशिश की. मैं सिर्फ एक दिन उठा और कोशिश करने लगा. लगातार करता रहा.
 

अमित साध
  • 5/8

अमित के मुताबिक जब उन्होंने चौथी बार ये कोशिश की थी, तब उन्हें एहसास हो गया था कि ये सही नहीं है. उसके बाद उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. उनका सोचने का नजरिया बदल गया.

अमित साध
  • 6/8

एक्टर की माने तो उन्होंने पूरे 20 साल तक संघर्ष किया था. उन्हें दो दशक का समय भी सिर्फ ये समझने में लग गया कि जिंदगी एक तोहफा है जिसे खुलकर जीना चाहिए. एक्टर बताते हैं कि अब वे दूसरों को भी मोटिवेट कर सकते हैं.
 

अमित साध
  • 7/8

अमित साध के करियर की बात करें तो उन्होंने काय पो छे और गोल्ड जैसी फिल्मों में काम किया है. एक तरफ काय पो छे में उन्होंने सुशांत संग अपनी जोड़ी जमाई थी, तो वहीं गोल्ड में अक्षय कुमार संग बढ़िया काम किया था.

अमित साध
  • 8/8

एक्टर ने अवरोध और ब्रीद जैसी बेहतरीन वेब सीरीज में भी काम कर रखा है. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है. उन्होंने ओटीटी पर तो सभी को खासा इंप्रेस किया है.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement