scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में रहते हैं अमिताभ बच्चन का बॉडीगार्ड, जानें कितनी है शाहरुख-सलमान के बॉडीगार्ड की सैलरी

अमिताभ बच्चन
  • 1/8

इंडस्ट्री में स्टार्स लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनकी हर छोटी चीज पर फैंस नजर टिकाए रहते हैं. उनके बॉडीगार्ड्स भी काफी पॉपुलर होते हैं. हाल ही में एक्टर अमिताभ बच्चन के पुलिस बॉडीगार्ड खबरों में आए. दरअसल, अमिताभ बच्चन के पुलिस बॉडीगार्ड का साउथ मुंबई के पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया है. 
 

अमिताभ बच्चन
  • 2/8


कान्स्टेबल जितेंद्र शिंदे उनके बॉडीगार्ड थे. जितेंद्र अमिताभ बच्चन के साथ 2015 से काम कर रहे थे. अमिताभ के साथ जितेंद्र को अक्सर स्पॉट किया जाता है.

अमिताभ बच्चन
  • 3/8

खबरें थीं जितेंद्र की सालाना कमाई 1.5 करोड़ है. इस मामले में पुलिस ये जांच कर रही है कि शिंदे की ये कमाई कहां से हो रही है. वहीं शिंदे का कहना है कि वो एक सिक्युरिटी एजेंसी भी चलाते हैं. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन
  • 4/8


बता दें कि अमिताभ को सरकार की ओर से एक्स कैटेगरी की सिक्युरिटी मिली हुई है. इसमें हमेशा दो कान्स्टेबल पोस्टेड रहते हैं. शिंदे को कई मौके पर अमिताभ के साथ बतौर सिक्युरिटी देखा गया है. 

शाहरुख
  • 5/8


वहीं हम एक्टर शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड की बात करें तो उनका नाम है रवि सिंह. रवि सिंह साए की तरह उनके साथ होते हैं फिर चाहे शाहरुख इंडिया में हो या इंडिया से बाहर.

सलमान
  • 6/8

शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड बॉडीगार्ड्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों से शाहरुख के साथ काम कर रहे रवि को 2.7 करोड़ सालाना मिलते हैं.
 

सलमान
  • 7/8


वहीं एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है. वो काफी लाइमलाइट में रहते हैं. शेरा सलमान के बॉडीगार्ड होने के साथ-साथ दोस्ती वाला बॉन्ड भी रखते हैं. 

सलमान
  • 8/8


दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से वो सलमान के साथ हैं. शेरा सलमान को अपना मालिक बुलाते हैं. सलमान ने अपनी फिल्म बॉडीगार्ड शेरा को डेडीकेट की थी. रिपोर्ट्स मुताबिक, शेरा 2 करोड़ सालाना पाते हैं.
 

Advertisement
Advertisement