बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में बिग बी के फैन्स अपने फेवरेट कलाकार के लिए अपना प्यार व्यक्त कर रहे हैं और उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. लेकिन कुछ फैन्स ऐसे भी हैं जो अमिताभ की एक झलक पाने के लिए उनके घर जलसा के बाहर जा पहुंचे हैं.
हाथों में फूलों का गुलदस्ता लिए, पोस्टर लगाए और कार्ड लिए फैन खड़े हैं. एक फैन ने कोरोना को लेकर कही अमिताभ बच्चन की बात को पोस्टर पर लिखा हुआ है.
वहीं इस फैन्स ने अपने हाथ में भी एक कार्ड बनाया है, जिसमें उन्होंने बिग बी की फोटो लगाकर उनके लिए बातें लिखी हैं. फैन मास्क लगाए अमिताभ के घर जलसा के बाहर खड़े हैं.
इसके अलावा कुछ आर फैन्स उनके लिए फूल लेकर आए. अमिताभ बच्चन के कुछ फैन्स लोगों की भलाई का काम करने में भी लगे हुए हैं. कुछ फैन्स ने जलसा के बाहर लोगों को सैनिटाइजर बांटे हैं.
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सैनिटाइजर और अन्य चीजें पुलिस और अन्य लोगों को दी जा रही हैं. पैकेट और अमिताभ बच्चन की फोटो है और साथ में 78 लिखा है, जो दर्शाता है कि बच्चन के 78वें जन्मदिन पर ये फैन्स का खास तोहफा है.
अमिताभ बच्चन भी आज अपने जन्मदिन पर घर से बाहर निकले और फैन्स से मिले. कोरोना की वजह से उनके घर ज्यादा लोगों की भीड़ तो नहीं लगी लेकिन फिर भी इतना प्यार लोग उन्हें दिखा रहे हैं.
बता दें कि आज के दिन को खास बनाने के लिए अमिताभ बच्चन ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी फोटो शेयर की हैं.
अमिताभ बच्चन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'आपकी दरियादिली और प्यार इस 11 अक्टूबर के लिए मेरा सबसे बेहतरीन तोहफा है. मैं आपसे और कुछ नहीं मांग सकता.' फोटो में अमिताभ हाथ जोकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं एक और फोटो में अलग-अलग भाषाओं में धन्यवाद लिखा हुआ है.
बता दें कि आज फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड के सेलेब्स भी अमिताभ को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. स्टार्स जैसे आयुष्मान खुराना, अनुष्का शर्मा और अजय देवगन संग अन्य ने अमिताभ को जन्मदिन की बधाई दी.