scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फिल्मों में महानायक लेकिन घर में परफेक्ट फैमिली मैन हैं अमिताभ, Photo

अमिताभ बच्चन
  • 1/10

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन 80 साल के हो गए हैं. आज अमिताभ का जन्मदिन है. बिग बी के बर्थडे के मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई अमिताभ को खास अंदाज में जन्मदिन विश कर रहा है. ऐसे में भला बिग भी की फैमिली कैसे पीछे रह सकती है. 

अमिताभ बच्चन
  • 2/10

अमिताभ के बर्थडे के खास मौके पर उनकी लाडली बेटी श्वेता बच्चन ने बिग बी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. अमिताभ अपनी बेटी के काफी करीब है. वे बेटी श्वेता संग खास बॉन्ड शेयर करते हैं. बेटी के लिए अमिताभ का प्यार श्वेता बच्चन की तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है. 
 

अमिताभ बच्चन
  • 3/10

श्वेता बच्चन ने अपने पिता के बर्थडे पर उनकी कई सारी थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. एक फोटो में आप देख सकते हैं कि सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहने अमिताभ अपनी बेटी का हाथ पकड़कर उन्हें चलना सिखा रहे हैं. ये फोटो किसी का भी दिल जीत सकती है.  
 

Advertisement
अमिताभ बच्चन फैमिली के साथ
  • 4/10

श्वेता बच्चन की एक दूसरी फोटो काफी पुरानी है. फोटो अमिताभ बच्चन के टीनेजर की लग रही है. तस्वीर में अमिताभ को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.    

अमिताभ बच्चन
  • 5/10

एक तस्वीर में श्वेता अपने पापा अमिताभ को किस करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं, बिग बी कैमरे को देखकर पोज दे रहे हैं. दोनों की बॉन्डिंग फादर-डॉटर के खूबसूरत रिश्ते को बयां कर रही है. 

अमिताभ बच्चन
  • 6/10

अपने पापा अमिताभ बच्चन को हैप्पी बर्थडे विश करते हुए श्वेता बच्चन ने खास कैप्शन भी लिखा है. श्वेता ने अपने पापा के लिए एक स्पेशल कविता लिखी है. 

पीरा नु मैं सीने लावां
ते मैं हसदी जावां
धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के
मैं लाभियां अपनीयां छावां

दुःख वि अपने सुख वि अपने
मैं ते बस एह जाना

सब नु समझ के की करना ऐ
दिल नु एह समझावां
तू झूम झूम झूम झूम
तू झूम झूम झूम झूम

अमिताभ बच्चन
  • 7/10

इस तस्वीर को शेयर करते हुए श्वेता बच्चन ने अपने पापा अमिताभ बच्चन पर खूब सारा प्यार लुटाया है. श्वेता बच्चन की पोस्ट से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो अपने पिता से कितना प्यार करती हैं. अमिताभ भी अपनी बेटी पर जान लुटाते हैं. 

अमिताभ बच्चन
  • 8/10

श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा भी अपने नाना अमिताभ बच्चन के काफी करीब हैं. नाना के बर्थडे पर नव्या ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है. नव्या ने अमिताभ संग थ्रोबैक फोटो शेयर की है. 

अमिताभ बच्चन
  • 9/10

नव्या ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा -
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ

इसके आगे उन्होंने लिखा- आपके जैसा न कोई था और ना कोई होगा. हैप्पी बर्थडे नाना. 

Advertisement
अमिताभ बच्चन
  • 10/10

Photos credit: @shwetabachchan and @navyananda

Advertisement
Advertisement