बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और इंडस्ट्री के ऑलराउंडर एक्टर्स में से एक अजय देवगन यूं तो कई फिल्मों में ऑनस्क्रीन एक साथ नजर आ चुके हैं. और एक बार फिर से दोनों ने अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग साथ में शुरू कर दी है. शूटिंग सेट से लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे अमिताभ बच्चन शूट करते नजर आ रहे हैं. अमिताभ हमेशा की तरह एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं.
शूटिंग सेट पर कोरोना वायरस के बचाव में सारे सेफ्टी मेजर्स लिए जा रहे हैं. तस्वीर में भी इसका प्रमाण मिल रहा है. ये तस्वीरें अमिताभ और अजय के अपकमिंग प्रोजेक्ट MayDay की हैं.
रविवार को जब सभी अपने-अपने घरों में आराम करना पसंद करते हैं ये दोनों दिग्गज स्टार्स सुबह-सुबह ही शूटिंग के लिए पहुंच गए. अजय देवगन सेट पर 7:30 बजे पहुंच गए जबकी अमिताभ बच्चन सेट पर 9:30 बजे पहुंचे.
अमिताभ बच्चन स्पोर्टिंग ब्लैक पैंट्स, व्हाइट शर्ट्स और कोट में नजर आए. अमिताभ बच्चन फिल्म में एक वकील के रोल में नजर आएंगे. अजय देवगन की बात करें तो वे पायलट के रोल में नजर आएंगे.
अजय देवगन के साथ ही रकुल प्रीत सिंह फिल्म में पायलट का रोल प्ले करती नजर आएंगी. शूटिंग के दौरान के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें राकुल प्रीत सिंह भी शूटिंग सेट पर नजर आ रही हैं.
वीडियो देखें यहां-
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने MayDay की शूटिंग को लेकर एक पोस्ट भी शेयर की थी. उन्होंने इसके साथ लिखा था कि- प्रिय भगवान, किसी भी नई फिल्म की शूटिंग के शुरुआती कुछ दिन काफी डरावने होते हैं. ठुकरा दिए जाने की आशंका हमेशा रहती है. क्या होगा, कर पाऊंगा, लिया जाएगा या नहीं. बस कहीं भाग कर छुप जाने का मन करता है.
MayDay फिल्म की बात करें शिवाय के बाद इस फिल्म के जरिए अजय देवगन फिर से डायरेक्शन में हाथ आजमाने जा रहे हैं. अमिताभ के साथ तो वे इससे पहले भी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं मगर रकुल के साथ उनकी ये दूसरी फिल्म है. इसके अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, आकांक्षा सिंह और अंगिरा धार जैसे स्टार्स नजर आएंगे. फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को रिलीज की जाएगी.
फोटो क्रेडिट- @yogen shah @rakulpreet, @amitabhbachchan, @ajaydevgn