scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पंडित शिव कुमार शर्मा को अंतिम विदाई देने पत्नी संग पहुंचे Amitabh Bachchan, चेहरे पर दिखी मायूसी

पंडित शिव कुमार शर्मा
  • 1/9

मशहूर शास्त्रीय संगीतकार और संतूर वादक शिव कुमार शर्मा ने 10 मई अंतिम सास ली. म्यूजिक की दुनिया के इस चमकते सितारे के खामोश होने से हर कोई उदास है. संतूर वादक शिव कुमार शर्मा के निधन से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी गहरा सदमा पहुंचा है. 

अमिताभ बच्चन
  • 2/9

पद्म विभूषण और मशहूर संतूर वादक पंडित शिव  कुमार शर्मा का आज मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा. अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पंडित शिव कुमार शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंचे. 

अमिताभ बच्चन
  • 3/9

पंडित शिव कुमार शर्मा के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा गया. अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन ने पंडित शिव कुमार शर्मा शर्मा को उनके घर पहुंचकर ही भारी दिल से श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
जावेद अख्तर
  • 4/9

इनके अलावा जावेद अख्तर और शबाना आजमी भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. दोपहर 2.30 बजे पंडित शिव कुमार शर्मा का अंतिम संस्कार होगा.

 जया बच्चन
  • 5/9

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों ही पंडित शिव कुमार शर्मा के परिवार से मिले और इस मुश्किल के समय में उनकी हिम्मत बढ़ाई. तस्वीरों में आप जया बच्चन और अमिताभ बच्चन को पंडित शिम कुमार शर्मा के परिवार से बातचीत करते हुए देख सकते हैं. कपल के चेहरे पर दिख रही उदासी से साफ जाहिर है कि संतूर वादक पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन से उन्हें कितना दुख पहुंचा है. 

अमिताभ बच्चन
  • 6/9

इस दुख के मौके पर हर कोई सफेद कपड़ों में नजर आ रहा है. चेहरे पर उदासी और आंखों में नमी उनकी तकलीफ को जाहिर कर रही है. 

पंडित शिव कुमार शर्मा
  • 7/9

पंडित शिव कुमार शर्मा के निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. वे किडनी की समस्या से भी जूझ रहे थे. सूत्रों ने बताया कि उन्हें मंगलवार को सुबह के वक्त हार्ट अटैक पड़ा था. पंडित शिव कुमार शर्मा ने पाली हिल्स में स्थित अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली थी. 
 

अमिताभ बच्चन
  • 8/9

पंडित शिव कुमार शर्मा म्यूजिक की दुनिया का एक बड़ा नाम थे. संतूर को उन्होंने ही पहचान दिलाई. उन्होंने 13 साल की छोटी उम्र में ही संतूर सीखना शुरू कर दिया था. उन्हें इससे खास लगाव था. लेकिन अफसोस वो अब हमारे बीच नहीं रहे. 
 

जया बच्चन
  • 9/9

1955 में आई फिल्म झनक झनक पायल बजे के एक सीन के लिए उन्होंने ही बैकग्राउंड म्यूजिक कंपोज किया था. इस फिल्म में पहली बार संतूर का इस्तेमाल किया गया था, जो बहुत हिट हुआ था. पंडित शिव कुमार शर्मा को संतूर से इतना प्यार था कि उन्होंने फिल्मों के लिए मिले कई ऑफर्स को ठुकरा दिया. ऐसी महान शख्सियत के जाने से आज हर कोई उदास है.  

 

(Photo Credit- Yogen Shah)

Advertisement
Advertisement
Advertisement