scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अमिताभ की कुली के 37 साल, कहां हैं आज फिल्म के मशहूर कलाकार?

अमिताभ बच्चन
  • 1/10

अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म 'कुली' को रिलीज हुए आज 37 साल हो गए हैं. हिंदी सिनेमा में 'सारी दुनिया का बोझ' उठाने वाले कुली पर कई फिल्में बनी हैं जिनमें अमिताभ बच्चन स्टारर कुली काफी लोकप्रिय है. 786 के बिल्ले पर गोली का रुकना हो या एक्शन सीन्स में अमिताभ बच्चन का जख्मी हो जाना. फिल्म कई मायनों में काफी पॉपुलर रही थी.

अमिताभ बच्चन
फिल्म कुली में अमिताभ बच्चन का लीड रोल था और उन्होंने इकबाल खान नाम का किरदार निभाया था. फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और इसी फिल्म में एक्शन सीन के दौरान अमिताभ जख्मी हो गए थे जिसके बाद पूरे देश में अमिताभ के लिए दुआएं की गई थीं. बात करें बिग बी के वर्तमान वर्कफ्रंट की तो 78 वर्षीय अमिताभ बच्चन आज भी फिल्म और टीवी जगत में सक्रिय हैं और अब भी फैन्स को उनकी तमाम फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

ऋषि कपूर
  • 2/10

ऋषि कपूर
कुली में सनी का किरदार निभाने वाले ऋषि कपूर दुर्भाग्यवश आज दुनिया में नहीं हैं. लंबी बीमारी के बाद इसी साल ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

रति अग्निहोत्री
  • 3/10

रति अग्निहोत्री
इस मल्टी स्टारर फिल्म में रति ने जूली डिसूजा नाम का किरदार अदा किया था. उनके काम की काफी सराहना हुई थी. हालांकि अभी रति लाइमलाइट से दूर हैं और परिवार के साथ जीवन बिता रही हैं. पर्दे पर वह आखिरी बार साल 2016 में रिलीज हुई तमिल फिल्म डिक्टेटर में नजर आई थीं.

Advertisement
कादर खान
  • 4/10

कादर खान
मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, डायलॉग राइटर और स्क्रिप्ट राइटर कादर खान ने फिल्म में जफर खान का किरदार निभाया था. कादर खान को उनके जिंदादिल अंदाज के लिए जाना जाता था. हालांकि दुर्भाग्यवश वह भी आज हमारे बीच नहीं हैं. साल 2018 में 31 दिसंबर के दिन उनका निधन हो गया.

वहीदा रहमान
  • 5/10

वहीदा रहमान
वहीदा ने कुली में सलमा खान का किरदार निभाया था. वहीदा ने अपने काम और खूबसूरती के लिए हमेशा ही तारीफें लूटीं. वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अब भी सिनेमा जगत में सक्रिय हैं और इसी साल उनकी फिल्म डेजर्ट डॉलफिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है.

पुनीत इस्सर
  • 6/10

पुनीत इस्सर
अपनी लंबी चौड़ी कद काठी, भारी आवाज और किरदारों को निभाने के अनूठे अंदाज के लिए मशहूर पुनीत इस्सर ने भी कुली में अहम भूमिका निभाई थी. महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभा चुके पुनीत ने कुली में बॉब का रोल किया था. वर्तमान वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आज भी लाइमलाइट में बने रहते हैं और फिल्मों वह टीवी जगत में सक्रिय हैं.

सुरेश ओबेरॉय
  • 7/10

सुरेश ओबेरॉय
आमतौर पर निगेटिव किरदारों में नजर आने वाले सुरेश ओबेरॉय चर्चित अभिनेता विवेक ओबेरॉय के पिता हैं. वर्तमान में वह राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन फिल्मों में भी नजर आते रहते हैं. वह बीते साल ही रिलीज हुई फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में दिखे थे.

ओम शिवपुरी
  • 8/10

ओम शिवपुरी
लंबे वक्त तक सिनेमा जगत में अलग-अलग किरदारों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर चुके ओम शिवपुरी ने फिल्म में ओम पुरी नाम का किरदार किया था. दुर्भाग्य से वह आज इस दुनिया में नहीं हैं. 15 अक्टूबर साल 1990 को उनका निधन हो गया था.

टुनटुन
  • 9/10

टुनटुन
फिल्म में टुनटुन का किरदार आज भी अधिकतर लोगों को याद होगा. उन्होंने 7 बच्चों की मां का किरदार निभाया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो टुनटुन 1950 में रिलीज हुई बाबुल उनकी आखिरी फिल्म थी. 24 नवंबर 2003 को वह इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं.

Advertisement
अम्बरीश पुरी
  • 10/10

अम्बरीश पुरी
हर तरह के किरदारों में खुद को ढाल लेने वाले अम्बरीश पुरी ने कुली में जूली के पिता (जॉन डिसूजा) का किरदार निभाया था. साल 2005 में ब्रेन हेमरेज के चलते अम्बरीश पुरी का निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement