scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

78 की उम्र में भी बॉलीवुड के शहंशाह है अमिताभ, इन 5 फिल्मों में दिखेगा एकदम अलग अंदाज

अमिताभ बच्चन
  • 1/7

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपना 78वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कहने को अमिताभ की उम्र अब ज्यादा हो गई है, लेकिन इसका उनके करियर पर सिर्फ और सिर्फ पॉजिटिव असर देखने को मिल रहा है. अमिताभ की जैसे-जैसे उम्र बढ़ रही है, उन्हें फिल्में भी उतनी ही ज्यादा मिल रही हैं और उनका काम भी बेहतरीन होता जा रहा है.

अमिताभ बच्चन
  • 2/7

इस समय अमिताभ बच्चन की पांच बड़ी फिल्में रिलीज होनी है. हर फिल्म बड़े बजट वाली है और ब्लॉकबस्टर बनने के सारे गुण अपने अंदर रखती हैं. ऐसे में एक्टर का करियर सिर्फ ऊंचाइयों को ही छूने वाला है.

ब्रह्मास्त्र
  • 3/7

अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी बड़ी बताई जा रही है. फिल्म में सबसे बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिल रही है. अमिताभ बच्चन के अलावा रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय अहम रोल में दिखाई देंगे. फिल्म को तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का बजट भी बहुत ज्यादा है और इसमें VFX का भी जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. फिल्म के सेट से अमिताभ की कुछ बीटीएस फोटोज वायरल रही हैं.

Advertisement
चेहरे
  • 4/7

रूमी जाफरी के निर्देशन में बन रही फिल्म चेहरे में अमिताभ, इमरान हाशमी, कृति खरबंदा और रिया चक्रवर्ती संग काम करने वाले हैं. फिल्म में एक्टर एक वकील के रोल में दिखाई देंगे. ये एक ऐसा किरदार है जिसके साथ अमिताभ ने हमेशा न्याय किया है. फिर चाहे वो पिंक हो या फिर बदला. ऐसे में चेहरे के जरिए वे क्या नया ऑफर करेंगे, ये देखने वाली बात होगी. फिल्म में अमिताभ की दाढ़ी भी सुर्खियों में बनी हुई है.

झुंड
  • 5/7


फुटबॉल के इर्द-गिर्द घूमने वाली फिल्म झुंड की कहानी अमिताभ बच्चन को एकदम अलग ही अंदाज में दिखाने वाली है. फिल्म में अमिताभ बच्चन एक फुटबॉल कोच बने हैं. फिल्म का जो पोस्टर रिलीज किया गया था, उसमें अमिताभ एक बेंच पर बैठे दिख रहे हैं. इस फिल्म के जरिए नागराज अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्हें 2016 की फिल्म Sairat के जरिए लोकप्रियता मिली थी.

तेरा यार हूं मै
  • 6/7

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म पर काम तो इसी साल मार्च में शुरू हो गया था. लेकिन फिर कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया और फिल्म की शूटिंग को रोकना पड़ गया. इस फिल्म में अमिताभ, रम्या कृष्णन और एसजे सूर्य संग काम कर रहे हैं. फिल्म से अमिताभ का लुक सामने आया है. वे बिल्कुल देसी लुक में नजर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज है.

प्रभास 21
  • 7/7

वर्ल्ड वॉर 3 पर बनने जा रही इस फिल्म में प्रभास संग अमिताभ बच्चन पहली बार काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल अभी तक फाइनल नहीं किया गया है, लेकिन इसे एक Sci-Fi  थ्रिलर बताया जा रहा है. एक वीडियो के जरिए भी बताया गया है कि सबसे बड़ी फिल्म को बिना सबसे बड़े स्टार के पूरा नहीं किया जा सकता. इसलिए इस फिल्म में अमिताभ को कास्ट किया गया है.

Advertisement
Advertisement