scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की इंस्टा पोस्ट, देखें अनसीन फोटोज

नव्या, नाना अमिताभ के साथ
  • 1/10

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली अक्सर चर्चा में रहती हैं. मां श्वेता नंदा और पर‍िवार के अन्य सदस्यों के साथ नव्या की फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल होती रहती थीं. लेक‍िन ये सारी तस्वीरें फैन पेज या अन्य किसी के माध्यम से शेयर होती थी. अब नव्या ने अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल पब्ल‍िक कर दिया है. 

नव्या मां के साथ
  • 2/10

अभी नव्या के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर लगभग 83 हजार फॉलोअर्स हैं, जबकि नव्या 580 लोगों को फॉलो करती हैं. नव्या के मामा अभ‍िषेक बच्चन भी उनके फॉलोअर हैं. नव्या द्वारा शेयर फोटोज में अभ‍िषेक के लाइक्स भी हैं. 
 

नव्या नवेली
  • 3/10

पहली बार पब्ल‍िक करने पर नव्या के अकाउंट पर कई अनसीन तस्वीरों को देखा जा सकता है. इसमें उनकी फैमिली और दोस्तों की सभी अनदेखी तस्वीरों से भरा हुआ है. 

Advertisement
नव्या मां के साथ
  • 4/10

फैंस सोशल मीड‍िया पर नव्या के इस पहल से खुश हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर तस्वीरों में नव्या से जुड़े हर करीबी को देखा जा सकता है. इनमें नव्या की कुछ बेहद शानदार और कुछ कैंड‍िड फोटोज भी शामिल है. 

नव्या, नाना अमिताभ के साथ
  • 5/10

उन्होंने अपने नाना अमिताभ बच्चन के साथ तस्वीरों को साझा किया है. इनमें नव्या दादा की गोद में बैठी देखी जा सकती हैं. दोनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग साफ झलक रही है. 
 

नव्या, नानी जया के साथ
  • 6/10

नानी जया बच्चन के साथ भी नव्या ने फोटो शेयर किए हैं. नव्या ने अपने इस पोस्ट में बताया कि नानी जया उनकी सबसे फेवरेट पर्सन हैं. पहले भी पार्टीज, इवेंट्स में दोनों के बीच का खास रिश्ता देखा जा चुका है.  
 

नव्या फैमिली के साथ
  • 7/10

नव्या ने फैमिली फोटोज भी शेयर किए हैं. सेलिब्रेशन टाइम में पूरे पर‍िवार के साथ नव्या नवेली. इस तस्वीर में उनके अलावा नाना-नानी, मां श्वेता नंदा, भाई अगस्त्य नंदा, प‍िता न‍िख‍िल नंदा, मामा अभ‍िषेक, मामी ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या सभी एक साथ देखे जा सकते हैं. 

नव्या फैमिली के साथ
  • 8/10

फैमिली ट्र‍िप्स से नव्या की इस तस्वीर में सभी समंदर के बीच क्रूज का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. इसमें नव्या के अलावा उनके नाना-नानी, मामा-मामी, मां और आराध्या है. 

नव्या दोस्त के साथ
  • 9/10

पर‍िवार के अलावा नव्या दोस्तों संग पार्टीज और मस्ती करते हुए भी अपनी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. एक पार्टी के दौरान दोस्त के साथ एंजॉय करती नव्या. 

Advertisement
नव्या रिलेट‍िव के साथ
  • 10/10

नव्या के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो यह 2017 से एक्ट‍िवेट है. पर क्योंकि नव्या ने अपने प्रोफाइल को पब्ल‍िक नहीं किया था, इसल‍िए अब तक उनकी फोटो एल्बम से फैंस अछूते थे. 

PHOTOS: Navya Naveli Nanda Official Instagram
 

Advertisement
Advertisement