scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

उम्र की नो टेंशन-सेहत में भरपूर दम, इन सेलेब्स की फिटनेस के आगे यंग स्टार्स भी पानी कम

अमिताभ
  • 1/9

जान है तो जहान है....यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि जिंदगी जीने का मतलब सिर्फ अच्छे कपड़े पहनना और महंगी गाड़ियों में घूमना नहीं है, बल्कि एक अच्छी और सेहतमंद जिंदगी ही इंसान की सबसे बड़ी दौलत होती है. आज के न्यू वर्ल्ड में हर एक्टर अपनी फिटनेस पर जमकर ध्यान दे रहा है. 6 पैक एब्स के बाद एक्टर्स अब 8 पैक एब्स के ट्रेंड को फॉलो करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन फिटनेस के मामले में बी टाउन के सीनियर स्टार्स भी किसी से कम नहीं हैं. 
 

अनिल कपूर
  • 2/9

बॉलीवुड इंड्स्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो 60 से 70 साल के होकर भी जिम में घंटों पसीना बहाते हुए नजर आते हैं. स्विमिंग करने से लेकर इंटेंस वर्कआउट करने तक, बॉलीलुड के सीनियर्स एक्टर्स फिटनेस के मामले में यंग स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं. आइए आज आपको ऐसे ही सीनियर स्टार्स के बारे में बताते हैं, जिनकी फिटनेस देखकर आपकी आंखें भी खुली की खुली रह जाएंगी. 
 

शाम कौशल
  • 3/9

शाम कौशल
कटरीना कैफ की तरह उनके ससुर शाम कौशल भी फिटनेस फ्रीक हैं. बॉलीवुड के मोस्ट फेमस एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल की फिटनेस देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह सकती हैं. शाम कौशल का इन दिनों जिम से एक शानदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंटेंस वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. कटरीना के ससुर के इस वीडियो को जिसने भी देखा होगा, यकीन मानिए उसके पसीने तो जरूर छूटे होंगे. 


 

Advertisement
अनिल कपूर
  • 4/9

अनिल कपूर
'सीनियर दिखने के बजाए, आप हमेशा और ज्यादा यंग कैसे दिखते हैं?' यह सवाल बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया यानी अनिल कपूर से हर वो शख्स पूछता है, जो उनसे मिलता है. 65 साल की उम्र में भी अनिल कपूर अपनी फिट बॉडी, हैंडसम लुक्स और फैशनेबल स्टाइल से यंग स्टार्स को कड़ी टक्कर देते हैं. अनिल कपूर बी टाउन के सबसे फिट सीनियर एक्टर्स में से एक हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अमिताभ बच्चन
  • 5/9

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन सिर्फ एक्टिंग के ही शहंशाह नहीं हैं, बल्कि उनका फिटनेस और स्टाइल के मामले में भी किसी से कोई कंपेरिजन नहीं हैं. अमिताभ बच्चन आज भी जिम में घंटों पसीना बहाते हैं और अपनी फिटनेस को हमेशा ऑन पाइंट रखते हैं. अमिताभ बच्चन अपनी कई इंस्पायरिंग वीडियोज और फोटोज से फैंस को भी हेल्दी और फिट रहने के लिए मोटिवेट करते हैं. 

धर्मेंद्र
  • 6/9

धर्मेंद्र
दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की फिटनेस का तो कोई जवाब ही नहीं है. अगर हम यह कहें कि धर्मेंद्र की फिटनेस के सामने कई यंग स्टार्स भी पानी कम हैं, तो यह बिल्कुल गलत नहीं होगा. धर्मेंद्र आज भी इतनी शानदार स्विमिंग करते हैं कि देखकर आपकी भी आंखें खुली रह जाएंगी. धर्मेंद्र के कई इंटेंस वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल रहते हैं. 

 

जैकी श्रॉफ
  • 7/9

जैकी श्रॉफ
'अपना भिड़ेू' जैकी श्रॉफ की मसल्स और शानदार बॉडी को देखकर कोई भी दंग हो सकता है. लाखों धड़कनों की जान टाइगर श्रॉफ भी 60 साल की उम्र पार करने के बाद अपने पापा जैकी श्रॉफ की तरह फिट और हिट दिखना चाहते हैं. कुछ साल पहले टाइगर श्रॉफ ने फादर्स डे के मौके पर अपने पापा की शर्टलेस फोटो शेयर की थी, जिसमें जैकी श्रॉफ की जबरदस्त बॉडी देखते ही बनती है. यकीन नहीं आता तो नीचे पोस्ट में खुद देख लीजिए.

 

 

अनुपम खेर
  • 8/9

अनुपम खेर
इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में से एक अनुपम खेर भी अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं. बॉक्सिंग से लेकर वेट लिफ्टिंग तक, अनुपम खेर अपनी फिट लाइफस्टाइल से फैंस को कई बार इंप्रेस कर चुके हैं. फिट रहने के लिए अनुपम खेर अपनी डाइट पर भी खास ध्यान देते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अमिताभ
  • 9/9

(फोटो क्रेडिट- सेलेब्स इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement
Advertisement