scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Bollywood Celebrities Favorite Food: सलमान को पसंद बिरयानी, अमिताभ को भ‍िंडी, दीपिका-प्र‍ियंका को क्या है पसंद?

सारा अली खान
  • 1/9

बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में पल-पल की खबर रखने वालों को शायद अपने चहेते स्टार के बारे में एक चीज पता नहीं होगी. वो ये कि उनका फेवरेट फूड क्या है. नहीं पता था. इसलिये तो आज हम बॉलीवुड सेलेब्स के खाने पीने की सारी डिटेल निकाल कर लाये हैं. 

अमिताभ बच्चन
  • 2/9

अमिताभ बच्चन- चूंकि बच्चन साहब इंडस्ट्री के शंहशाह हैं. इसलिये शुरूआत उन्हीं से होनी चाहिये. आपकी और हमारी तरह बिग बी भी सादगी में काफी विश्वास रखते हैं. इसलिये उन्हें खाने में भिंडी बहुत पसंद है. वाह... वाह... क्या बात लिख दी. 

शाहरुख खान
  • 3/9

शाहरुख खान- कई लोगों को जान कर शॉक लगेगा कि जब बॉलीवुड बादशाह को खाने-पीने में कुछ खास दिलचस्पी नहीं रह गई है. ये बात वो इंटरव्यू में कई बार बता चुके हैं और इसकी वजह भी. हांलाकि, जब भी उन्हें कुछ अच्छा खाने का मन करता है, तो उनकी पहली पसंद तंदूरी चिकन होता है. 

Advertisement
ऋतिक रोशन
  • 4/9

ऋतिक रोशन- ऋतिक की चॉइस जानने के बाद कई लोग Hi-Five करने के लिये उतवाले हो जायेंगे. जानकर खुश हो लो कि आपके फेवरेट स्टार को समोसा खाना बहुत पसंद है. मुंह में पानी आ गया ना.

दीपिका पादुकोण
  • 5/9

दीपिका पादुकोण- दीपिका साउथ इंडियन फैमिली से आती हैं. इसलिये वो रसम राइस की शौकीन हैं. आलम ये है कि अगर उन्हें कोई रोज रसम राइस खिलाये, तो वो बिना किसी नखरे के डेली राइस खा सकती हैं.

कटरीना कैफ
  • 6/9

कटरीना कैफ- कटरीना को भी वैरियटी ऑफ फूड पसंद है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पैनकेक का आता है. कटरीना अकसर ही पैनकेक की स्टोरीज इंस्टाग्राम पर शेयर किया करती हैं. 

सलमान खान
  • 7/9

सलमान खान- बॉलीवुड के दबंग खान कह जाने वाले सलमान को बिरयानी बहुत अच्छी लगती है. बिरयानी उन्हें इतनी पसंद है कि इसे वो कभी भी मिस करने की गुस्ताखी नहीं कर सकते. 

रणबीर कपूर, आलिया भट्ट
  • 8/9

रणबीर कपूर- रणबीर पंजाबी फैमिली से आते हैं. यही वजह है कि वो खाने के मामले में काफी चूजी है. रणबीर कपूर को खाने में जंगली मटन करी अच्छा लगता है. खासकर अपनी नानी के हाथों का बना. 
 

प्रियंका चोपड़ा
  • 9/9

प्रियंका चोपड़ा- देसी गर्ल भी हमेशा ही देसी फूड की क्रेजी रहती हैं. प्रियंका चोपड़ा को मक्के की रोटी और सरसों का साग खाना बेहद पसंद है. ?

वैसे अपने फेवरेट स्टार के फेवरेट फूड के बारे में जानकर आज खुश तो बहुत होगे. बोलो... बोलो... 

PHOTOS- Celebs Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement