दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म गुडबाय की शूटिंग कर रहे हैं. अभिनेता को बांद्रा में स्पॉट किया गया जब वह एक आउटडोर शूटिंग के लिए बाहर निकले थे.
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
ब्लू कलर के सूट-पैंट में अमिताभ हमेशा की तरह फिट दिख रहे थे. अमिताभ बच्चन ने कुछ हफ्ते पहले ही इस फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की थी.
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
अमिताभ बच्चन को अपनी वैनिटी से बाहर निकलते हुए देखा गया फिट होने के साथ-साथ एक्टर काफी हैंडसम भी दिख रहे थे. फॉर्मल कपड़ें पहने अमिताभ को निर्देशक विकास बहल के साथ बातचीत करते हुए भी देखा गया.
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
हाल ही में, अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने मास्क के साथ शेड्स लगाए हुए थे. पिक्चर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में में लिखा, "सुबह 7 बजे .. काम पर जाना .. लॉकडाउन 2.0 के बाद पहले दिन की शूटिंग .. पैंगोलिन मास्क के साथ .. हर दिन हर तरह से चीजें बेहतर और बेहतर और बेहतर होंगी.”
फोटो क्रेडिट: योगेन शाह
अमिताभ बच्चन ने 21 जून को गुडबाय के सेट से अपने सह-कलाकार, एक पेट डॉग के साथ एक तस्वीर साझा की थी. अपने पोस्ट में, उन्होंने लिखा कि गोल्डन रिट्रीवर की उपस्थिति में पूरे सेट का माहौल बदल जाता है.
महाराष्ट्र में कोरोनवायरस के लॉकडाउन नियमों में ढील दिए जाने के बाद फिल्म की शूटिंग मुंबई में फिर से शुरू हुई है. फिल्म में नीना गुप्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगी.
दिग्गज अभिनेता को पिछली बार आयुष्मान खुराना के साथ 'गुलाबो सिताबो' में देखा गया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो, बिग बी का यह साल व्यस्त रहने वाला है क्योंकि वह कई फिल्मों में नजर आएंगे.
अभिनेता की आने वाली फिल्मों में रूमी जाफरी की 'चेहरे', 'झुंड', अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', 'बटरफ्लाई', 'शांक्य', 'मेयडे' और 'गुड बाय' शामिल हैं. बिग बी दीपिका पादुकोण के हॉलीवुड फिल्म की हिंदी रीमेक 'द इंटर्न' में भी नजर आएंगी.