scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब 450 फिल्मों में काम कर चुके मोगेम्बो को चेहरे की वजह से कर दिया था रिजेक्ट

अमरीश पुरी
  • 1/9

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जब भी खतरनाक लुक्स और कैरेक्टर्स की बात होती है तो उसमें अमरीश पुरी का जिक्र सबसे पहले होता है. अपने निगेटिव रोल्स से उन्होंने कई दशकों तक फैन्स का मनोरंजन किया. उनकी पुण्यतिथि पर जानते हैं एक्टर की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें. 

अमरीश पुरी
  • 2/9

अमरीश पुरी इंडस्ट्री के इतने काबिल एक्टर रहे हैं कि उनके बारे में रिजेक्शन जैसी बातें सुनना सच नहीं लगता. मगर ऐसा हुआ था. अमरीश पुरी को भी रिजेक्शन सामना करना पड़ा था. 

धर्मेंद्र संग अमरीश पुरी
  • 3/9

आमतौर पर फिल्मों में विलन के रोल्स करने वाले अमरीश पुरी ने साल 1954 में इंडस्ट्री में पांव जमाना चाहा था. मगर वे किसी विलन का रोल करने नहीं बल्कि लीड हीरो बनने के लिए आए थे.
 

Advertisement
अमरीश पुरी संग माधुरी दीक्षित
  • 4/9

अमरीश पुरी को इस ऑडिशन में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. प्रोड्यूसर ने उनको ये कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि उनका चेहरा बड़ा पथरीला सा है. अमरीश पुरी की उम्र उस समय मात्र 22 साल की थी. 

अमरीश पुरी
  • 5/9

इसके बाद अमरीश पुरी ने थिएटर का रुख किया. उन्होंने साल 1961 में थिएटर में एंट्री मारी और इसका श्रेय जाता है एनएसडी के निदेशक इब्राहिम अल्काजी को. अल्काजी साहब ही उन्हें थिएटर लेकर आए. इससे पहले वे मुंबई के कर्मचारी राज्य बीमा निगम में नौकरी करते थे. 

 

अमरीश पुरी
  • 6/9

फिल्मों की बात करें तो अमरीश पुरी अपने गेटअप और लुक्स की वजह से भी काफी चर्चा में रहे. उनके खतारनाक लुक्स ने दुनियाभर के लोगों में दहशत भी पैदा की और साथ में भरपूर मनोरंजन भी किया.

अमरीश पुरी
  • 7/9

साल 1970 में देव आनंद की फिल्म प्रेम पुजारी से उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और उसके बाद फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने रेश्मा और शेरा, मंथन, इमान धरम, भूमिका, पापी, आक्रोश, कुर्बानी, दोस्ताना, नसीब, शक्ति, गांधी, विधाता, अर्ध सत्या, कुली, मंडी, हीरो, आघात, असली नकली, दादागिरी, मिस्टर इंडिया, वारिस, त्रिदेव, घायल और आज का अर्जुन जैसी फिल्में शामिल हैं.

अमरीश पुरी की फिल्म का एक दृश्य
  • 8/9

इसके अलावा वे सौदागर, अजूबा, दामिनी, करण अर्जुन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, विरासत, चाइना गेट, यादें, नायक, यादें, लक्ष्य, ऐतराज, हलचल, तार्जन और किसना जैसी फिल्में शामिल हैं. एक्टर ने अपने करीब साढ़े तीन दशक लंबे करियर में 450 के करीब फिल्मों में काम किया. 

अमिताभ बच्चन संग अमरीश पुरी और ओम पुरी
  • 9/9


12 जनवरी, 2005 को मुंबई में एक्टर का निधन हो गया. अमरीश पुरी अपने पीछे अभिनय की इतनी बड़ी विरासत छोड़ गए हैं कि इंडस्ट्री में हमेशा उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता रहेगा. इसी के साथ उन्होंने लोगों के दिल में भी स्थान हासिल किया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement