अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा इन दिनों छुट्टियां मना रहे हैं. ये जोड़ी इन दिनों गोवा में है. मलाइका और अर्जुन अपनी गोवा की छुट्टियों को अमृता अरोड़ा और उनके पति शकील लदाक के आलीशान विला में मना रहे हैं. Candolim Beach पर स्थित अमृता अरोड़ा के इस विला की तारीफ भी अर्जुन कपूर ने की है.
अर्जुन कपूर ने विला में समय बिताते हुए खिंची फोटोज को शेयर किया है. फोटोज में देखा जा सका है कि यह आलीशान विला बेहद खूबसूरत है. यह एक उबर लक्जरी 5 बीएचके पूल विला है. अर्जुन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ''जब आपका मन वापस घर जाने का ना करे..कितना खूबसूरत घर है आपका अमृता अरोड़ा और शकील लदाक. गोवा में इससे बेहतर कोई हॉलिडे होम हुआ ही नहीं है.''
इसके अलावा अर्जुन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर और भी फोटोज डालते हुए घर की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ''क्या बेहतरीन घर है.'' मलाइका अरोड़ा भी अमृता के घर की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. मलाइका ने अपनी पूल में समय बिताते हुए वीडियो शेयर की है. मलाइका ने लिखा, ''अजारा बीच हाउस से मुझे प्यार हो गया है.''
अमृता के घर के ड्राइंग रूम पर ध्यान दें तो इसमें बेहद कम्फर्टेबल सोफा सेट लगा हुआ है. कमरे में दोनों तरफ वुडेन स्टेयरकेस हैं और कमरे की छत विंटेज स्टाइल की है. कमरेके बीच में एक बड़ा-सा खूबसूरत झूमर लटक रहा है. वहीं घर के बाहर एक खूबसूरत पूल है, जिसमें रिलैक्स किया जा सकता है.
बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा और उनके परिवार संग छुट्टियां मना रहे हैं. उनके साथ उनके योग इंस्ट्रक्टर और अन्य दोस्त भी हैं. हाल ही में मलाइका ने बहन अमृता संग भी एक एलिगेंट फोटो शेयर किया था. इसमें दोनों बहनें स्टाइलिश अंदाज में ड्रिंक्स एन्जॉय करते नजर आ रही थीं.
इसके अलावा मलाइका ने बीच पर बहन अमृता और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ चिल करते हुए भी फोटो शेयर की थी. इस फोटो में उनके योग इंस्ट्रक्टर भी थे, जिन्होंने इस फोटो को क्लिक किया था. इसमें मलाइका और अर्जुन व्हाइट ऑउटफिट्स में ट्विन करते नजर आए थे.
इससे कुछ समय पहली मलाइका अरोड़ा, अर्जुन से मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला पहुंची थीं. वहां अर्जुन कपूर अपनी आने वाले फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे थे. अर्जुन संग सैफ अली खान भी धर्मशाला में थे. ऐसे में करीना कपूर खान, तैमूर और मलाइका ने सैफ और अर्जुन संग समय बिताया था.
हाल ही में मलाइका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ क्वारंटीन में थीं. इसके अलावा उन्होंने इस बारे में भी बात की थी कि कैसे उनका समय अर्जुन संग खुशनुमा बीता है. इंटरव्यू में जब मलाइका अरोड़ा से पूछा गया कि वह किस एक्टर के साथ क्वारंटीन में रहना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे एक्टर के साथ क्वारंटीन में रह चुकी हैं, जो कि बहुत मजेदार है.
(फोटो में अमृता अरोड़ा का विला)
अर्जुन कपूर के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा, ''वो बहुत एंटरटेनिंग हैं. मैं उनके साथ क्वारंटीन करना चाहूंगी क्योंकि वो बहुत ज्यादा एंटरटेनिंग हैं. उनके साथ कोई भी पल बुरा नहीं होता. मेरे साथ ऐसा है कि वह मेरा मजाक उड़ाते रहते हैं.'' मालूम हो कि सितंबर 2020 में अर्जुन कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अर्जुन के बाद मलाइका को भी कोरोना हो गया था. दोनों अब ठीक हो गए हैं और छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं.
(फोटो में अमृता अरोड़ा का विला)
Photo Souce: @arjunkapoor/@malaikaaroraofficial/Instagram