scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्ट्रेस अमृता राव बनीं मां, दिया बेटे को जन्म

पति आर जे अनमोल सग अमृता राव
  • 1/9

पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अमृता राव अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में थीं. एक्ट्रेस ने ना सिर्फ इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की बल्कि कई सारे इंटरव्यूज में प्रेग्नेंट होने और मां बनने को लेकर अपने विचार साझा किए. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो वो खुशी की घड़ी आ गई है. एक्ट्रेस अमृता राव मां बन गई हैं. 

अमृता राव
  • 2/9

अमृता राव ने बेटे को जन्म दिया है. आर जे अनमोल पापा बनकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं. आखिरकार कपल के लिए ये खास पल आ ही गया जिसका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अमृता के फैन्स के लिए भी ये बहुत बड़ी खुशखबरी है.

हसबेंड संग अमृता राव
  • 3/9


सोर्स की मानें तो अमृता राव ने सुबह बच्चे को जन्म दिया. अनमोल ऑपरेशन थिएटर में उनके साथ ही थे. अमृता और न्यूली बॉर्न बेबी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

Advertisement
अमृता राव
  • 4/9

नवरात्रि के दिन अमृता राव ने सोशल मीडिया वीडियो के जरिए बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था और इस बात की जानकारी साझा की थी कि वे प्रेग्नेंट हैं और जल्द मां बनने जा रही हैं. 

अमृता रॉव
  • 5/9

बता दें कि इस वीड‍ियो में अमृता राव, पिंक साड़ी पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो तो झलक ही रही है साथ ही वे इस साड़ी में बेहद खूबसूरत भी नजर आईं.

अमृता राव
  • 6/9

अमृता ने वीड‍ियो साझा करते हुए लिखा- 'नवरात्र‍ि और नौवां महीना! मैं खुशनसीब हूं कि नवरात्र‍ि के इस पावन महीने में, मैं अपना नौवां महीना देख रही हूं. ये नौ दिन दुर्गा माता को समर्प‍ित हैं और मैं भी एक नए फेज में एक मां के अवतार में एंटर कर रही हूं. मैं विश्व की सबसे बड़ी नारी ऊर्जा के आगे सिर झुकाती हूं'.

अमृता राव
  • 7/9

बता दें कुछ समय पहले बेबी बंप में पति आरजे अनमोल के साथ अमृता का एक फोटो सोशल मीड‍िया पर खूब वायरल हुआ था. जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चा चारों तरफ थी. इस वायरल फोटो के बाद खुद अमृता ने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी.
 

अमृता राव
  • 8/9

बता दें कि अमृता राव और आरजे अनमोल ने साल 2016 में शादी की थी. इस शादी से कपल की ये पहली संतान है.  
 

पति संग अमृता राय
  • 9/9

फोटो साभार- @amrita_rao_insta

Advertisement
Advertisement
Advertisement