scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अमृता की प्रेग्नेंसी को पूरे हुए 9 महीने, लिखा- बेबी बहुत जल्द आने वाला है

अमृता राव
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव बहुत जल्द मां बनने वाली हैं. पहले तो इसकी खबर एक वायरल तस्वीर के जर‍िए सभी को पता चली थी. अब एक्ट्रेस ने खुद इस गुडन्यूज को फैंस संग शेयर किया है. इसी के साथ उन्होंने एक और सरप्राइज भी दिया है. 

अमृता राव
  • 2/10

दरअसल, अमृता 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं और कभी भी मां बन सकती हैं. उन्होंने अब तक इस खबर को सभी से छुपाए रखा पर अब उन्होंने आख‍िरकार इसका खुलासा कर ही दिया. 
 

अमृता राव हसबैंड आरजे अनमोल के साथ
  • 3/10

अमृता ने अपने हसबैंड आरजे अनमोल संग फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'आपके लिए ये 10वां महीना है, पर हमारे लिए ये नौंवा महीना है...सरप्राइज, सरप्राइज, सरप्राइज...अनमोल और मैं हमारे नौवें महीने में हैं.'
 

Advertisement
अमृता राव
  • 4/10

अपनी एक्साइटमेंट जताते हुए उन्होंने आगे लिखा 'अपने फैंस और दोस्तों को यह गुडन्यूज बताते हुए बहुत एक्साइटेड हूं. सॉरी इतने दिनों तक इसे पेट में छुपाए रखने के लिए, पर यह सच है..बेबी बहुत जल्द आने वाला है'.
 

अमृता राव
  • 5/10

फोटो में अमृता का बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उनके हसबैंड आरजे अनमोल उनके साथ खड़े हैं. उनकी इस फोटो पर फैंस ने उन्हें ढेरों बधाई दी है. 
 

अमृता राव
  • 6/10

बीते दिनों अमृता और उनके हसबैंड की एक फोटो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हुई थी. इसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा था. तब से उनकी प्रेग्नेंसी की खबर चारों ओर फैल गई थी. 
 

अमृता राव हसबैंड आरजे अनमोल के साथ
  • 7/10

प्रेग्नेंसी की खबर की तरह ही अमृता ने अपनी शादी भी सीक्रेट रखी थी. उन्होंने 2016 में आरजे अनमोल के साथ सिर्फ करीब‍ियों की मौजूदगी में शादी की थी. शादी से पहले दोनों ने सात साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
 

अमृता राव
  • 8/10

अमृता ने 2002 में फिल्म 'अब के बरस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म हिट तो नहीं हुई लेकिन फिल्म में अमृता की एक्टिंग ने पब्लिक का दिल जीत लिया.
 

अमृता राव हसबैंड आरजे अनमोल के साथ
  • 9/10

इस फिल्म के बाद अमृता 'इश्क विश्क' में शाहिद कपूर के साथ नजर आईं. शाहिद और अमृता की जोड़ी फैंस के बीच काफी फेमस हो गई थी. इसके कुछ साल बाद राजश्री बैनर तले दोनों को फिल्म विवाह में कास्ट किया गया था.
 

Advertisement
अमृता राव
  • 10/10

विवाह ने शाहिद और अमृता को जबरदस्त फेम दिलााई. फिल्म विवाह को आज भी बॉलीवुड की पारंपरिक फिल्म के तौर पर देखा जाता है, जिसे पूरा परिवार एक साथ बैठकर देख सके. 
 

Advertisement
Advertisement