तनिष्क का एक विज्ञापन हाल ही में इसकी थीम के चलते काफी विवादों में रहा है. ऐसे कई विज्ञापन रहे हैं जो कि अनले विषय की वजह से विवादों में रहे हैं. आज हम ऐसे ही कुछ विज्ञापनों के बारे में बताने जा रहे हैं.
बिपाशा बसु
आज लाइमलाइट में कम नजर आने वाली बिपाशा बसु किसी वक्त अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती थीं. लोटो के एक विज्ञापन के लिए बिपाशा ने न्यूड फोटोशूट कराया था. ये विज्ञापन यूं तो इंटरनेशन ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया था लेकिन इसके बोल्ड कंटेंट के चलते इसे भारत में बैन कर दिया गया था.
मधु और मिलिंद
टफ शूज के एक विज्ञापन के लिए मिलिंद सोमन और मधु ने भी न्यूड शूट कराया था. मिलिंद के कंधे पर एक पायथन भी पड़ा था. ज्यादा बोल्ड होने के चलते इस विज्ञापन को भी हर जगह से बैन कर दिया गया था.
सना खान
अमूल माचो के विज्ञापन की टैगलाइन ये तो बड़ा टॉइंग है आपको याद ही होगी. इस एड में सना खान को एक ऐसी महिला के तौर पर दिखाया गया था जो अपने पति के अंडरगारमेंट्स धोते हुए अंतरंग ख्यालों में खो जाती है. इस विज्ञापन को भी बैन किया जा चुका है.
मलाइका अरोड़ा
मिस्टर कॉफी नाम के कॉन्डम के विज्ञापन में मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एक साथ नजर आए थे. इस एड में दोनों की कैमिस्ट्री तो अच्छी थी लेकिन इसके जरूरत से ज्यादा सेंसेश्नल होने के चलते इस विज्ञापन को रिजेक्ट कर दिया और इसे बैन कर दिया गया.