बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने अपनी सिजलिंग फोटो शेयर कर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. एक्ट्रेस ने शनिवार को मालदीव वेकेशन से अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इसमें वे लेपर्ड प्रिंटेड मोनोकनी में सनबाथ लेती नजर आ रही हैं. अमायरा की यह फोटो उनके चाहने वालों की तारीफें बटोर रही है.
तस्वीर साझा कर अमायरा लिखती हैं- 'शनिवार का दिन ऐसे ही धूप, रेत और समंदर किनारे बिताना चाहिए.' इसके साथ उन्होंने #takemeback हैशटैग लिखकर मालदीव वेकेशन को मिस करने की भावना जाहिर की है.
फोटो में अमायरा लेपर्ड प्रिंटेड ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकनी, आंखों पर सनग्लासेज और सिर पर बड़ा सा हैट पहनी नजर आ रही हैं. वे समंदर के पानी को छूते हुए रेत पर बैठी पोज दे रही हैं. उनकी प्यारी सी मुस्कान उनकी इस तस्वीर को और भी गॉर्जियस बना रही है.
फोटो में अमायरा के बैकग्रांउड का नजारा भी शानदार लग रहा है. नीला समंदर, नीला आसमान और सफेद रेत पर चमकती धूप की रोशनी, उनकी इस फोटो को कंप्लीट mesmerizing इमेज बना रही है.
फैंस ने कमेंट्स में अमायरा की तारीफों के पुल बांधे हैं. एक फैन ने लिखा- जाने कहां ले चला इश्क तेरा, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं. एक और यूजर ने उन्हें मर्मेड क्वीन तो एक ने उन्हें स्वप्न सुंदरी भी कहा है.
उनकी यह थ्रोबैक फोटो असल में अक्टूबर की है. वे पिछले महीने मालदीव गई थीं, जहां से उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं. पूल ब्रेकफास्ट करते उन्होंने व्हाइट बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की थीं.