scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

फेस्टिव सीजन में अनन्या पांडे ने रेड साड़ी में बिखेरा जलवा, इतनी है कीमत

अनन्या पांडे
  • 1/8

फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और इस मौके पर सेलेब्स के शानदार आउटफिट्स की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. करवाचौथ के मौके पर शिल्पा शेट्टी, यामी गौतम और नेहा कक्कड़ समेत सेलेब्स की फोटोज वायरल हुईं. अब दीवाली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और फैंस का इंटरेस्ट इस बात पर भी रहता है कि उनके फेवरेट स्टार्स इस मौके पर कैसा आउटफिट कैरी करते हैं.
 

अनन्या पांडे
  • 2/8

त्योहारों में तो सेलेब्स आमतौर पर एथनिक वीयर ही पसंद करते हैं. हाल ही में अनन्या पांडे की साड़ी में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वे परफेक्ट एथनिक वीयर में नजर आ रही हैं.  
 

अनन्या पांडे
  • 3/8

अनन्या पांडे की रेड साड़ी में कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये फोटोज तान्या गावरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन फोटोज में अनन्या  का शानदार लुक फैंस को अट्रैक्ट कर रहा है.
 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/8

अनन्या पांडे इस दौरान रेड कलर की शिफॉन और ऑर्गेंजा रफेल्ड साड़ी के साथ Spaghetti स्ट्राप एम्ब्रोइडरी ब्लाउंज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने नीट पोनी टेल बनाई है जो उनके लुक को और खूबसूरत कर रहा है. 
 

अनन्या पांडे
  • 5/8

वहीं मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस ने हल्का मेकअप किया है. उन्होंने अपने इस एथनिक रेड आउटफिट को रेड कलर की बिंदी के साथ कम्प्लीट किया है. फैंस अनन्या के इस लुक की तारीफ कर रहे हैं और इसे परफकेट दिवाली लुक मान रहे हैं.

अनन्या पांडे
  • 6/8

अलग-अलग पोज में अनन्या की ये फोटोज देख फैंस खुश हो रहे हैं. इस साड़ी की बात करें को एक आम आदमी के लिए इसे खरीद पाना इतना भी आसान नहीं होगा. रिद्धि मेहरा की वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 68,800 रुपये है. 
 

अनन्या पांडे
  • 7/8

फिलहाल अनन्या पांडे पर्सनल फ्रंट में मुसीबत का सामना कर रही हैं. आर्यन खान ड्रग्स केस में उनसे एनसीबी 2 बार पूछताछ कर चुकी है. एक्ट्रेस को एनसीबी ने सोमवार के दिन भी तलब किया था मगर एक्ट्रेस नहीं आ सकीं. 

अनन्या पांडे
  • 8/8

फोटो क्रेडिट- @ananyapanday

Advertisement
Advertisement