scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अंडरवाटर स्विमिंग-बिकिनी में अनन्या पांडे के सिजलिंग पोज, देखें मालदीव ट्रिप की झलक

अनन्या पांडे
  • 1/9

बॉलीवुड की स्टाइलिश डीवा अनन्या पांडे अपने जिंदगी के हर पल को खुलकर जीने में यकीन रखती हैं. बीते कई दिनों से अनन्या लगातार अपने मालदीव वेकेशन के फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस को ट्रीट दे रही हैं. 

अनन्या पांडे
  • 2/9

अनन्या की तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मालदीव में उन्होंने कितना एन्जॉय किया है. हालांकि, खबरें हैं कि वो इस हफ्ते की शुरुआत में मुंबई लौट आई हैं. लेकिन अभी भी अनन्या मालदीव के पोस्ट फैंस संग शेयर कर रही हैं. 

अनन्या पांडे
  • 3/9

अनन्या ने बीते दिन समंदर के अंदर ग्रीन कलर के सी टर्टल के साथ स्विमिंग करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया था. व्हाइट बिकिनी पहने समंदर के अंदर स्विमिंग करते हुए अनन्या किसी जलपरी से कम नहीं लग रही हैं. 

 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/9

इससे पहले अनन्या ने मालदीव की खूबसूरत लोकेशन के बीच सनसेट के अद्भुत नजारे का लुत्फ उठाते हुए भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं. अनन्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा था- सच में इस सनसेट का पीछा किया था.
 

अनन्या पांडे
  • 5/9

फोटोज में अनन्या डीप प्लंज‍िंंग नेकलाइन यैलो शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. अनन्या की ड्रेस पर व्हाइट फ्लोरल प्रिंट उनकी ड्रेस की बीच वाइब्स लुक दे रहे हैं. खुले बाल और नो मेकअप लुक में अनन्या बेहद स्टनिंग लग रही हैं. 
 

अनन्या पांडे
  • 6/9

कुछ दिन पहले अनन्या ने थ्री पीस ऑरेंज बिकिनी में अपनी सिजलिंग फोटोज शेयर की थीं. तस्वीरों में बिकिनी पहने अनन्या पिंक कलर के इन्फ्लैटेबल फ्लोट‍िंग फ्लेमिंगो पर पोज देते हुए दिखाई दी थीं. 

अनन्या पांडे
  • 7/9

समंदर के बीच ऑरेंज बिकिनी में अनन्या का लुक देखते ही बनता है. अनन्या के सिजलिंग पोज उनकी तस्वीरों को बेहद अट्रैक्टिव बना रहे हैं. 

अनन्या पांडे
  • 8/9

वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है. वे आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी संग नजर आएंगी. इसका टाइटल खो गए हम कहां रखा गया है. इस मूवी को साल 2023 में रिलीज किया जाएगा.  

अनन्या पांडे
  • 9/9

इसके अलावा वे सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण संग भी एक फिल्म का हिस्सा हैं. वे साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग भी एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. इससे पहले वे ईशान खट्टर संग फिल्म खाली पीली का हिस्सा थीं.  

 

फोटो क्रेडिट- @ananyapanday

Advertisement
Advertisement
Advertisement