scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ऑल पिंक लुक में Ananya Panday का जलवा, स्टाइलिश अवतार से ढाया कहर

अनन्या पांडे
  • 1/8

बॉलीवुड की स्टाइल डीवा अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म गहराइयां की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. अनन्या फिल्मों के साथ फैशन वर्ल्ड में भी छाई हुई हैं. एक्ट्रेस आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करके फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. 
 

अनन्या पांडे
  • 2/8

अंडरवॉटर फोटोज से सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर बढ़ाने वाली अनन्या पांडे ने अब ऑल पिंक लुक में अपनी स्टनिंग तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं. फोटोज में अनन्या का फ्रेश और क्लासी लुक देखते ही बनता है. 

अनन्या पांडे
  • 3/8

अनन्या फोटोज में पिंक ब्रालेट और मैचिंग पिकं कलर की जींस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को पिंक हाई हील्स और छोटे ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है.

 

 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/8

लाइट ग्लॉसी मेकअप और सॉफ्ट कर्ली ओपन हेयर में अनन्या का लुक किसी को भी घायल करने के लिए काफी है. अनन्या तस्वीरों में काफी स्टाइलिश और फ्रेश लग रही हैं. 
 

अनन्या पांडे
  • 5/8

अनन्या हर तस्वीर में डिफरेंट पोज देती हुई नजर आ रही हैं. हर फोटो में अनन्या का पोज ऑन पॉइंट है. फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं. खासकर यंग गर्ल को उनका ये लुक काफी इंप्रेस कर रहा है. 
 

अनन्या पांडे
  • 6/8

अनन्या बी टाउन की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने काफी कम समय में बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए हैं. अनन्या की एक्टिंग को भी काफी सराहा जाता है. अनन्या अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं. 

अनन्या पांडे
  • 7/8

अनन्या के ऑल पिंक लुक पर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस के लिए Awsmmmm ❤️❤️❤️❤️, Wow❤️, Absolutely gorgeous as ever 🙌🔥😍😍 लिखकर उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. अनन्या के इस लुक ने हमें भी सच में इंप्रेस कर दिया है. 

अनन्या पांडे
  • 8/8

(Photo Credit- @ananyapanday Instagram)

Advertisement
Advertisement