बॉलीवुड की स्टार किड अनन्या पांडे अपने ग्लैमरस लुक की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अनन्या भले ही स्टार किड हैं. लेकिन, अपने टैलेंट से उन्होंने फैंस के बीच पहचान बनाई है. अनन्या जल्द ही फिल्म गहराइयां में नजर आने वाली हैं. जिसका प्रमोशन जोरों-शोरों से हो रहा है.
अनन्या आए दिन अलग-अलग लुक में अपनी तस्वीरें शेयर कर गहराइयां फिल्म का प्रमोशन करने में लगी हुई हैं. हर पोस्ट के साथ अनन्या अपनी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जरूर बताती हैं. उनकी हर पोस्ट देखने के बाद फैंस भी अब गहराइयां की रिलीज के इंतजार में हैं.
अनन्या ने स्काई ब्लू डेनिम लुक कैरी किया है. व्हाइट टॉप, जैकेट और जींस में अनन्या स्टनिंग लगीं. इस डेनिम लुक के साथ अनन्या ने येलो और ब्लैक टाइगर प्रिंटेड हील्स पहनी है. कर्ली बालों को खुला रखते हुए अनन्या ने ग्लॉसी लिपस्टिक लगाए अलग-अलग पोज में कई तस्वीरें शेयर की हैं. अनन्या को उनके फैंस फैशन डीवा का टैग भी दे चुके हैं. वाकई हर बार अनन्या का फैशन ऑन प्वॉइंट रहता है.
तस्वीरें शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा ब्लू जीन बेबी, साथ ही फिर अपने फैंस को याद दिलाया कि गहराइयां प्राइम वीडियो पर 11 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. अनन्या की यह तस्वीरें फैंस के साथ-साथ कई सिलेब्रिटीज को भी पसंद आई है. फराह खान , ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर, डायना पेंटी ने तस्वीरों पर रिएक्ट किया है.
तस्वीरों पर फराह खान ने लिखा, लव दिस लुक. वहीं ईशान खट्टर ने लिखा स्टनर. बेस्टफ्रेंड सुहाना खान ने अनन्या के लुक को वाओ बताया है. महीप कपूर को भी अनन्या का यह लुक बेहद पसंद आया है. साथ ही फैंस के भी ढेरों प्यार भरे कमेंट आ रहे हैं. फैंस भी अनन्या को गर्जियस, हॉट, ब्यूटीफुल, और स्टनिंग बता रहे हैं.
गहराइयां फिल्म में अनन्या पांडे के साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, नसीरुद्दीन शाह, धैर्य करवा लीड रोल में हैं. यह फिल्म 11 फरवरी 2022 को अमेजन प्राइम पर रिलीज कर दी जाएगी. इस बीच फिल्म का पूरा कास्ट फिल्म को प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है. हाल ही में अनन्या पांडे समेत फिल्म के लीड एक्टर्स बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में प्रमोशन करने पहुंचे थे.
अनन्या ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी. इसी फिल्म से अनन्या दर्शकों के नोटिस में आ गई थीं. उसके बाद से अनन्या कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. शुरुआत में अनन्या की एक्टिंग दर्शकों को कुछ खास नहीं लगी थी. लेकिन, फिर भी अनन्या अपने उपर मेहनत कर इंम्प्रूव करती रही. एक्टिंग के अलावा अनन्या अपने फैशन सेंस को लेकर भी जानी जाने लगीं. तब से अनन्या की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही नजर आई हैं. आज उनके इंस्टाग्राम पर पूरे 21 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.