scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

चर्चा में अनन्या पांडे का ये क्यूट स्वेटर, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

अनन्या पांडे
  • 1/7

अनन्या पांडे बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल यंग एक्ट्रेस में से हैं. उनका स्टाइल ग्लैमरस के साथ-साथ कम्फर्टेबल भी रहता है. इन दिनों अनन्या अपनी फिल्म खाली पीली के को-स्टार ईशान खट्टर संग मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं. दोनों ने साथ में न्यू ईयर भी सेलिब्रेट किया. लेकिन अनन्या ने क्रिसमस का सेलिब्रेशन अपने परिवार संग किया था. 
 

अनन्या पांडे
  • 2/7

इस मौके पर उन्होंने बहुत क्यूट स्ट्राइप वाला रेड स्वेटर पहना था, जो फैन्स को काफी पसंद आया था. अनन्या का विंटर वार्डरॉब काफी क्यूट ऑउटफिट्स से भरा हुआ है. इस रेड स्वेटर की बात करें तो ये ONLY नाम के लेबल का है, जिसे इस समय 2000 से भी कम रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. 
 

अनन्या पांडे
  • 3/7

जिस स्वेटर को अनन्या ने पहना है उसमें पिंक और रेड कलर की स्ट्राइप्स हैं. इस बेहद क्यूट और फेस्टिव स्वेटर की कीमत 2,299 है और इन दिनों डिस्काउंट में इसे 1,724 रुपये में खरीदा जा सकता है. अपने इस स्वेटर के साथ अनन्या ब्लू फेडेड जीन्स और रेनडियर एअर्स वाला हेडगियर पहना था. 
 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/7

बता दें कि इन दिनों अनन्या पांडे मालदीव्स में छुट्टियां मना रही हैं. वह अपने दोस्त और को-एक्टर ईशान खट्टर संग मिलकर कुछ दिनों पहले ही मालदीव्स के लिए रवाना हुई थीं. 
 

अनन्या पांडे
  • 5/7

अनन्या अपनी छुट्टियों से फोटोज शेयर कर रही हैं. फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस कैसे मस्ती कर रही हैं और अपने सामने बिखरे समंदर और खूबसूरत आसमान को एन्जॉय कर रही हैं. साथ ही वह अलग-अलग फ़ूड आइटम्स का भी लुत्फ उठा रही हैं. 
 

अनन्या पांडे
  • 6/7

बात करें अनन्या पांडे के प्रोजेक्ट्स की तो उन्हें पिछली बार फिल्म खाली पीली में देखा गया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर, अनूप सोनी और जयदीप अहलावत थे. अनन्या, डायरेक्टर शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आने वाली हैं.
 

अनन्या पांडे
  • 7/7

इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी ने काम किया है. फिल्म के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि अनन्या इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं. 
 

Photo Source: Ananya Panday Instagram/@ananyapanday

Advertisement
Advertisement