scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

4 हजार की फ्लोरल कॉर्सेट टॉप में Ananya Panday, गहराइयां के प्रमोशन में दिखा स्टनिंग लुक

अनन्या पांडे
  • 1/8

ग्लैमरस फैशन सेंस...खूबसूरत अंदाज और किलर एटीट्यूड से फैंस के दिलों को घायल करने वाली अनन्या पांडे बी टाउन की मोस्ट प्रॉमिसिंग फैशन डीवा हैं. अनन्या एक के बाद एक सुपर सिजलिंग लुक्स से अपने फैंस के दिलों को जीत रही हैं. अनन्या ने अब अपने नए स्टाइलिश आउटफिट में अपनी कुछ स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. 

अनन्या पांडे
  • 2/8

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म गहराइयां के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में अनन्या ने गहराइयां का एक प्रमोशनल इवेंट अटेंड किया. इवेंट में अनन्या ने गॉर्जियस फ्लोरल कॉर्सेट टॉप पहना, जिसे उन्होंने ग्रे शॉर्ट्स के साथ टीम अप किया. 
 

अनन्या पांडे
  • 3/8

अनन्या ने अपने इस स्टनिंग लुक में कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. अनन्या ने अपने इस लुक में अपनी न्योन कलर की हील्स के साथ वाइब्रेंट टच दिया है. फोटो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने ब्लू और ग्रीन कलर की हाई हील्स पहनी हैं, जो उनके लुक में ग्लैम टच एड कर रही हैं. 

 

 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/8

अनन्या ने अपने मेकअप को न्यूड पिंक कलर में रखा है. नेचुरल न्यूड मेकअप लुक में अनन्या नेचुरल ब्यूटी लग रही हैं. अनन्या की इन तस्वीरों पर फैंस फिदा हो रहे हैं. 
 

अनन्या पांडे
  • 5/8

फैंस को अनन्या का यह लुक बेहद पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस की फोटोज को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस एक्ट्रेस की लुक की तारीफें करते थक नहीं रहे हैं. 

अनन्या पांडे
  • 6/8

अनन्या का यह स्टनिंग आउटफिट Polite Society का है. आपको अगर अनन्या की फ्लोरल ऑफ शोल्डर कॉर्सेट टॉप पसंद आ रही है और इसको अपने कलेक्शन में एड करना चाहती हैं तो आप इसे फैशन ब्रांड की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकती हैं. इस कॉर्सेट की कीमत  4,800  रुपये है. 

अनन्या पांडे
  • 7/8

बता दें कि अनन्या की मल्टीस्टरर फिल्म गहराइयां में उनके साथ दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं. फिल्म 11 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब देखने वाली बात होगी कि रिलीज होने के बाद दर्शकों का इसे क्या रिस्पॉन्स मिलता है. 
 

अनन्या पांडे
  • 8/8

(Photo Credit- @ananyapanday Instagram)

Advertisement
Advertisement