scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मालदीव ट्रिप से अनन्या पांडे की फोटोज, ऑरेंज बिकिनी में आईं नजर

अनन्या पांडे
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे इस वक्त सबसे ज्यादा अगर कहीं घूमने जा रहे हैं तो वो है मालदीव. मालदीव सेलेब्स की फेवरेट ट्यूरिस्ट प्लेस बन गई है. कुछ दिन पहले सारा अली खान मालदीव ट्रिप पर थीं अब अनन्या पांडे मालदीव ट्रिप एंजॉय कर रही हैं.
 

अनन्या पांडे
  • 2/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इनदिनों मालदीव गई हुई हैं और वेकेशन का आनंद उठा रही हैं. सोशल मीडिया पर वे इस दौरान की फोटोज और वीडियोज भी शेयर कर रही हैं. अनन्या की मालदीव ट्रिप अब खत्म हो गई है और उन्होंने जाते-जाते फैंस के लिए इस ट्रिप से कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं.

अनन्या पांडे
  • 3/8

शेयर की गई फोटोज में अनन्या इनफ्लेटेबल फ्लेमिंगो में बैठी नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस दौरान ऑरेंज कलर के चेक्ड बिकिनी में हैं जो उनपर काफी क्यूट लग रहा है. अनन्या ने सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं. 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/8

अनन्या पांडे ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा- 'Glamingo 🦩 @luxsouthari @aabee_holidays @fetch_india
@falgunishanepeacockindia'.
 

अनन्या पांडे
  • 5/8

इससे पहले भी अनन्या ने मालदीव ट्रिप से कुछ बोल्ड फोटोज और वीडियोज शेयर किए थे. एक फोटो में वे ब्लैक बिकिनी टॉप में नजर आई थीं. फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी और फैंस को खूब पसंद आई थी. 
 

अनन्या पांडे
  • 6/8

वर्क फ्रंट की तरफ रुख करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है. फिल्म में वे आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी संग नजर आएंगी. इसका टाइटल खो गए हम कहां रखा गया है. इस मूवी को साल 2023 में रिलीज किया जाएगा. 

अनन्या पांडे
  • 7/8

इसके अलावा वे सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण संग भी एक फिल्म का हिस्सा हैं. वे साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा संग भी एक प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. इससे पहले वे ईशान खट्टर संग फिल्म खाली पीली का हिस्सा थीं. 
 

अनन्या पांडे
  • 8/8


फोटो क्रेडिट- @ananyapanday
 

Advertisement
Advertisement