scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नए साल में ग्लैमरस हुईं Ananya Panday, सिजलिंग लुक पर दोस्त Suhana Khan का कमेंट

अनन्या पांडे
  • 1/8

साल 2022 में आपने कई सेलेब्स का बदला हुआ अवतार देखा होगा, लेकिन न्यूकमर अनन्या पांडे जैसा सिजलिंग अवतार नहीं देखा होगा. नए साल के मौके पर अनन्या ने अपने लुक में ड्रास्टिक चेंज किया है. उनका मेकओवर देख आप भी एक्ट्रेस की तारीफ करे बिना नहीं रुकेंगे.

अनन्या पांडे
  • 2/8

अनन्या इन तस्वीरों में सी-थ्रू कोरसेट स्टाइल बैकलेस टॉप, थाई हाई स्लिट स्कर्ट में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को knee लेंथ लेदर बूट्स के साथ कंप्लीट किया है. 

अनन्या पांडे
  • 3/8

अनन्या पांडे का हेयरडो भी डिफरेंट है. हेयरस्टाइल की वजह से ही अनन्या का नया लुक हाईलाइट हो रहा है. फ्रिंज कट ओपन कर्ल हेयर्स एक्ट्रेस के लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं. अनन्या ने अपने लुक को सिंपल रखा है. एक्सेसरीज के तौर पर एक्ट्रेस ने बस ईयरिंग्स ही कैरी किए हैं. 
 

Advertisement
अनन्या पांडे
  • 4/8

अनन्या पांडे ने अपने बदले लुक की फोटोज इंस्टा पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- नया साल, नई मैं? अनन्या की इन तस्वीरों पर फैंस ही नहीं, सेलेब्स भी फिदा हो गए हैं. संजय कपूर, नीलम कोठारी, सीमा खान, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत, शनाया कपूर, सुहाना खान को अनन्या का लुक पसंद आया है. 

अनन्या पांडे
  • 5/8

सुहाना खान ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- sexc. वहीं शनाया कपूर ने आई हार्ट इमोजी बनाया है. 2 घंटे में अनन्या की इन फोटोज को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 
 

अनन्या पांडे
  • 6/8

अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म गहराइयां है. इस मल्टीस्टारर मूवी में अनन्या पांडे के अलावा दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, दीपिका पादुकोण, धैर्य करवा लीड रोल में नजर आएंगे.  फिल्म 11 फरवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म  पर रिलीज होगी.

अनन्या पांडे
  • 7/8

अनन्या के कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. वे जोया अख्तर की फिल्म 'खो गए गम कहां' में काम कर रही हैं. इसके अलावा अनन्या ने साउथ डेब्यू भी कर लिया है. वे सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर की लीड एक्ट्रेस हैं.

अनन्या पांडे
  • 8/8

प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा अनन्या अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. वे शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को डेट कर रही हैं. लवबर्ड्स ने साथ में नए साल का स्वागत किया था. दोनों को एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया था.


Photos: ananya panday instagram
 

Advertisement
Advertisement