बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे हाल ही में दुबई में छुट्टियां मना कर लौटी हैं. उन्होंने अपने डॉग के साथ संडे के दिन समय बिताया. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने प्यारे दोस्तों के साथ तस्वीरें साझा की. तस्वीरों में अनन्या को अपने दो पालतू डॉग्स के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा जा सकता है.
अभिनेत्री को एक गुलाबी टॉप के साथ सफेद रिप्ड डेनिम पैंट पहने हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में वह बेहद खुश नजर आई. ऐसा लगता है जैसे अभिनेत्री अपने प्यारे दोस्तों से बहुत प्यार करतीं है. उनके पालतू डॉग भी तस्वीरों में बहुत प्यारे लग रहे हैं.
खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''माए ब्वॉएज, ऑल आई नीड.'' अनन्या के पोस्ट करने के तुरंत बाद, अनन्या की मां भावना पांडे ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी कमेंट किया. अनन्या के फैंस हमेशा की तरह अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार देते है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो, उन्होंने करण जौहर की स्टूडेंट ऑफ द ईयर में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया के साथ बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने मुदस्सर अजीज की फिल्म पति पत्नी और वो में काम किया. फिल्म में वे को-स्टार कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ देखी गई थीं.
वह आखिरी बार फिल्मकार मकबूल खान की खाली पीली में दिखाई दी थीं, जहां उन्होंने ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था. वह प्रेजेंट में दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ शकुन बत्रा की अगली के लिए तैयार हैं. गोवा में पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद, वे फिलहाल मुंबई और उसके आसपास शूटिंग कर रहे हैं.
अब तक अनन्या चार फिल्में कर चुकीं है. इसके अलावा, वो कई इवेंट और विज्ञापन भी कर रही है. फैंस अनन्या पांडे के एक्टिंग से ज्यादा उनकी सादगी पर मरते है. अनन्या पांडे की लाइस्टाइल बेहद सादगी से भरी हुई है. अनन्या पांडे को जानवरों से बेहद प्यार है.
वो डॉग लवर भी है. अनन्या पांडे के पास एक नहीं बल्कि कई डॉग्स है. जिनके साथ वो अपना समय गुजारती है. अनन्या पांडे के पास जो पालतू डॉगीज हैं, उनकी कीमत क्या आप जानते हैं. अगर आप इन डॉगीज की कीमत के बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे.