इन दिनों अनन्या पांडे अपनी फिल्म 'गहराइयां' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म का ट्रेलर आउट हो चुका है, जिसके बाद अनन्या जोर-शोर से फिल्म प्रमोशन में बिजी हो गई हैं.
'गहराइयां' 11 फरवरी को एमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है, लेकिन उससे पहले अनन्या ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. अनन्या पांडे इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये ग्लैमरस लुक में अपनी फिल्म को प्रमोट करते दिखीं.
न्यू इंस्टाग्राम पोस्ट में अनन्या पांडे ग्रीन कलर का स्टाइलिश टॉप और ब्राउन कलर का लेदर पैंट पहने नजर आ रही हैं. तस्वीरों में अनन्या अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं.
स्टाइलिश टॉप और लेदर पैंट के साथ अनन्या कानों में ईयरिंग्स पहने हुए हैं. खुले बालों में अनन्या पांडे का खिलता हुआ चेहरा देखने लायक है. अनन्या पांडे को देख कर कहना गलत नहीं है कि वो बॉलीवुड की सबसे यंग स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
अनन्या बॉलीवुड की चंद लकी एक्ट्रेसेस में से भी हैं, जिन्हें कम उम्र में बड़े-बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला. वहीं अनन्या पांडे भी अपनी एक्टिंग से लोगों को जीतना जान चुकी हैं.
फिल्मों के अलावा अनन्या पांडे इंस्टाग्राम पर भी काफी वक्त गुजारती हैं. वो अकसर सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज शेयर करके लोगों को खुश होने का मौका देती हैं.
'गहराइयां' फिल्म अनन्या के लिये एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसमें उन्हें दीपिका पादुकोण जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस के साथ काम करने का मौका मिला. उम्मीद है कि फिल्म से अनन्या लोगों पर अपनी गहरी छाप छोड़ने पर सफल रहेंगी.