scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड स्टार्स को हैं ये अजीब 'फोबिया', सुन कर रह जाएंगे दंग

अनन्या पांडे
  • 1/8

बॉलावुड के सितारे यूं तो अपने अंदाज और अभिनय के लिए जाने जाते हैं. साथ ही वे जाने जाते हैं अपने स्टंट्स और एक्शन के लिए भी. मगर क्या ऐसा भी सुनने में आया है कि बॉलीवुड के स्टार्स में से किसी को मरने से डर लगता हो या किसी को एलिवेटर में चढ़ने से डर लगता हो? हाल ही में बॉलीवुड की क्यूटेस्ट गर्ल अनन्या पांडे ने बताया कि उन्हें कोई मिल गया फिल्म देखने का मन करता है मगर उन्हें फिल्म के फिक्शनल कैरेक्टर जादू से डर लगता है. इस वजह से वे कोई मिल गया देखने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं. आइए जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे ही अन्य स्टार्स के बारे में जिन्हें किसा ना किसी चीज का फोबिया है.

आमिर खान
  • 2/8

आमिर खान-

बॉलीवुड के मिस्टर फरफेक्शनिस्ट आमिर खान के थ्री ईडियट्स में बोले गए ऑल इज वेल वाले डायलॉग को भला कौन भूल सकता है. मगर शायद ही किसी को पता हो की आमिर खान को मरने से डर लगता है. उन्हें थानाटोफोबिया है. एक्टर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि दंगल फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें इस बात का डल लगता था कि कहीं शूटिंग के वक्त उन्हें कुछ हो ना जाए.

कटरीना कैफ
  • 3/8

कटरीना कैफ- 

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में टोमेटीना फेस्टिवल के दौरान खूब मस्ती करती हुई नजर आईं कटरीना कैफ के असल जिंदगी की सच्चाई जरा अलग है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें टमाटर से डर लगता है और सेट पर लोगों को इस सीन की शूटिंग के दौरान इस बात का पता चला जब उनका डर और ज्यादा बढ़ गया. वे टोमैटो कैचअप के कई सारे एड ठुकरा भी चुकी हैं.

Advertisement
शाहरुख खान
  • 4/8

शाहरुख खान- 

अपने एक्शन सीक्वेंस से लोगों को सरप्राइज कर देने वाले शाहरुख खान के फोबिया के बारे में जानकर आप भी काफी सरप्राइज हो जाएंगे. शाहरुख खान को घुड़सवारी से डर लगता है. घुड़सवारी को लेकर एक्टर का अनुभव काफी बुरा रहा है. फिल्म करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान घुड़सवारी वाला सीन करते वक्त शाहरुख खान का घोड़ा रुका नहीं और काफी आगे भाग गया. उसके बाद से शाहरुख खान ने कभी भी घुड़सवारी नहीं की.

सोनम कपूर
  • 5/8

सोनम कपूर- 

नीरजा एक्टर सोनम कपूर को एलिवेटर्स से डर लगता है. वे एलिवेटर्स की जगह सीढ़ियों का सहारा लेना ही पसंद करती हैं. उनकी बहन रिया कपूर ने काफी हद तक सोनम के इस डर को कम करने की कोशिश भी की है.

अर्जुन कपूर
  • 6/8

अर्जुन कपूर- 

अपने एक्शन और दमदार पर्सनालिटी से सभी को दीवाना बना देने वाले अर्जुन कपूर को सीलिंग फैन से डर लगता है. एक्टर कई सारे इंटरव्यू में इस बात को कबूल भी चुके हैं और उनके घर में एक भी सीलिंग फैन नहीं है.

कंगना रनौत
  • 7/8

कंगना रनौत- 

कंगना रनौत वैसे तो अपनी बेबाकी की वजह से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. मगर एक्ट्रेस को ड्राइविंग से डर लगता है. उनका ड्राइविंग फोबिया उस दिन से शुरू हुआ था जब वे एक ऑटोरिक्शा से भिड़ गई थीं.

अनुष्का शर्मा
  • 8/8

अनुष्का शर्मा- 

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा वैसे तो बहुत बेबाक और दिलेर एक्ट्रेस हैं. मगर उन्हें बाइक चलाने से डर लगता है. उनका ये डर फिल्म मटरू की बिजली का मनडोला फिल्म की शूटिंग के दौरान सामने आया. अनुष्का इस दौरान काफी घबरा गई थीं मगर फिल्म के एक्टर इमरान खान ने उनका हौसला बढ़ाया था. 

Advertisement
Advertisement